गाजियाबाद: 17 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसपी ने की निलंबित करने की सिफारिश

गाजियाबाद के एसपी एम मुनिराज ने काम में लापरवाही बरतने वाले 17 पुलिसकर्मियों को नौकरी से निलंबित करने की सिफारिश की है. अब आईजी के आदेश के बाद इन सभी सिपाहियों को नौकरी से सस्पेंड किया जाएगा.

Advertisement

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • गाजियाबाद में 17 पुलिसकर्मियों पर गाज
  • एसपी ने निलंबित करने की सिफारिश की

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में 17 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. एसपी एम मुनिराज ने इन पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 सिपाहियों को सस्पेंड करने की सिफारिश की है. जिन सिपाहियों पर कार्रवाई करने को कहा गया है, उनपर काम में लापरवाही के आरोप हैं.

एसपी एम मुनिराज की सिफारिश के बाद अब आईजी के आदेश पर इन 17 सिपाहियों को नौकरी से निलंबित किया जाएगा. बता दें कि बीते कुछ दिनों में गाजियाबाद में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है और आए दिन किसी ना किसी इलाके में गोली चलने और लूट की खबर सामने आती है. जिन सिपाहियों के निलंबन की सिफारिश की गई है उसमें ज्यादातर पर ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने का आरोप है.

Advertisement

प्रयागराज में भी निलंबित हुए थे 17 पुलिसकर्मी

बता दें कि गाजियाबाद में इस कार्रवाई से पहले मार्च महीने में 17 पुलिसकर्मियों पर लापरवाही की गाज गिरी थी, जिसमें 3 दारोगा भी शामिल थे. काम में लापरवाही बरतने और 30 दिन से अधिक समय तक गैर हाजिर रहने के आरोप में इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.

पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता और मनमाने रवैए को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके ख़िलाफ़ कठोरतम विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.

जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ ये कार्रवाई हुई थी उसमें 3 दरोगा, 4 मुख्य आरक्षी और 10 आरक्षी शामिल थे. 

यूपी पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए पुलिसकर्मियों को संदेश दिया था कि अनुशासनहीनता, अपराधियों से साठ-गांठ, जनता से अभद्रता, भ्रष्टाचार और मनमाना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement