सिर्फ फिल्म ही नहीं, गैंग्स ऑफ वासेपुर के विलेन असल जिंदगी में भी उतने ही खतरनाक हैं. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान के भांजे प्रिंस खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बादशाह नाम के एक युवक पर लाठियां बरसाता नजर आ रहा है. वह बुरी तरह से युवक की पिटाई कर रहा है.
अपने दफ्तर के बाहर प्राइवेट गार्डों के सामने प्रिंस खान धड़ाधड़ लाठियां युवक पर बरसा रहा है और पीड़ित कुछ भी नहीं कर पा रहा है. पीड़ित युवक भी वासेपुर का ही रहने वाला है. वीडियो में प्रिंस खान यह कहता नजर आ रहा है कि जमीन कारोबारी और शहजादा हत्याकांड के आरोपी डिम्पी और अजहर के बारे में सोचने पर भी वह बादशाह को जान से मार देगा.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रिंस खान जमीन कारोबारी शरफुल हसन उर्फ लाला खान की हत्या में शामिल मिस्टर खान के भाई गुड्डू खान सहित कई लोगों को ढूंढकर लाने की बात कह रहा है. वह सबको सबक सिखाने की धमकी भी दे रहा है.
वासेपुर: खदान, खान और खानदान की खूनी जंग
समानांतर राज चला रहा है प्रिंस खान
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि प्रिंस खान को पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं रहा. वह वासेपुर में अपनी समानांतर सत्ता चला रहा है. पुलिस भी उस पर अंकुश नहीं लगा रही है.
सिपाही को भी धमका चुका है प्रिंस खान
हाल ही में प्रिंस खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा था. इस वीडियो में उसने बैंक मोड़ के सिपाही इरफान पर पैसे लेकर गैंग्स को सूचना लीक करने का आरोप लगाया था. प्रिंस खान ने सिपाही को खुलेआम धमकी दी थी कि अगर वह फिर से क्राइम की लाइन में आ गया तो एक मिनट में सिपाही को औकात बता देगा.
क्या है शाहजादा खान मर्डर केस?
वीडियो में प्रिंस खान जिस अजहर और डिम्पी का नाम ले रहा है, वे दोनों पुलिस के रडार पर हैं. वासेपुर के जमीन करोबारी शहजादा खान की हत्या में पुलिस दोनों को खोज रही है. भूली ट्रेनिंग स्कूल के पास रेल पटरी के बगल में 12 फरवरी को शहजादा खान का शव कई टुकड़ों में मिला था.
वायरल वीडियो पर क्या है पुलिस की राय?
धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है, इस पर पुलिस जांच कर रही हैं. जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा.
सिथुन मोदक / सत्यजीत कुमार