MP: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी, लोगों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में अलग-अलग योजनाओं से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
पुलिस हिरासत में आरोपी पुलिस हिरासत में आरोपी

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. यहां पार्षद का देवर आवास योजना के तहत फॉर्म भरवाने गया था. इस दौरान उसे पूरे मामले में धोखाधड़ी की जानकारी लगी. इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामला चंदन नगर क्षेत्र का है. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक संस्था धन्वंतरि फ्लैट बुक करवाने का फॉर्म भरवा रही थी. इस बात की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद के देवर को लगी, तो वह भी फार्म भरने पहुंच गया. इस दौरान फॉर्म भरने वाले युवक ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए फॉर्म भरने के पांच सौ रुपये मांग लिए. 

Advertisement

आरोपी के पास से अलग-अलग योजनाओं से संबंधित दस्तावेज मिले

इसी दौरान पार्षद के देवर को शंका हुई कि निगम के द्वारा इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. इसके बाद पार्षद के पति रफीक खान और अन्य लोगों ने संस्था के संचालक अनवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में अलग-अलग योजनाओं से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. 

डेढ़ महीने से चंदननगर क्षेत्र में लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ठगे- पुलिस 

मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने एक से डेढ़ महीने से चंदननगर क्षेत्र में लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ठग लिए हैं. मामले में जांच की जा रही है. वहीं, पार्षद के पति रफीक खान का कहना है कि निगम के द्वारा किसी तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. निगम के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement