फरीदाबाद: अधेड़ उम्र के शख्स ने 13 साल की दिव्यांग को बनाया हवस का शिकार, हुआ गिरफ्तार

परिजनों की मानें तो पीड़ित बच्ची बोल और सुन नहीं सकती है. मानसिक रूप से भी उसकी हालत स्थिर नहीं है. वहीं पिछले कुछ दिन से लड़की काफी परेशान नजर आ रही थी. जिसके बाद परिवार ने पूछताछ की तो पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और बुरी तरह से पीड़िता की पिटाई भी की है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST
  • फरीदाबाद में 13 साल की बच्ची से रेप
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • मामले में आगे की जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 13 साल की नाबालिग दिव्यांग बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना की शिकायत पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों की मानें तो पीड़ित बच्ची बोल और सुन नहीं सकती है. मानसिक रूप से भी उसकी हालत स्थिर नहीं है. पिछले कुछ दिन से लड़की काफी परेशान नजर आ रही थी. जिसके बाद परिवार ने पूछताछ की तो पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और बुरी तरह से पीड़िता की पिटाई भी की है. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि जब घटना की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उनसे ही बदसलूकी की. हालांकि बाद में विरोध किया गया तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

जांच जारी

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. हालांकि पुलिस खुद पर लगे लापरवाही के आरोपों से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. वहीं मामले में आगे की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement