दिल्ली: बिना तलाक लिए पति कर रहा था दूसरी शादी, रोकने गई महिला आयोग की टीम के साथ मारपीट

मौके पर पहुंचकर महिला आयोग की टीम ने पाया कि टीम ने पाया कि शिकायतकर्ता का पति दूसरी शादी कर रहा था. जब इस शादी को रुकवाने की कोशिश की गई तब मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने महिला आयोग की टीम पर हमला कर दिया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • महिला आयोग की टीम पर हमला
  • पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत
  • पति बिना तलाक लिए कर रहा था दूसरी शादी

दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा है. पुलिस के साथ पहुंची महिला आयोग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना दिल्ली के पश्चिम विहार की बताई जा रही है. 

मौके पर पहुंचकर महिला आयोग की टीम ने पाया कि शिकायतकर्ता का पति दूसरी शादी कर रहा था. जब इस शादी को रुकवाने की कोशिश की गई तब मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने महिला आयोग की टीम पर हमला कर दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि  लड़के के रिश्तेदारों ने आयोग की काउंसलर पर हमला करने के प्रयास में दिल्ली महिला आयोग की वैन का कांच तोड़ दिया और काउंसलर का बैग एवं फोन छीन लिया.  

देखें: आजतक LIVE TV

महिला आयोग की टीम इस शादी को रुकवाने में तो कामयाब रही. लेकिन पुलिस ने इस मामले पर अबतक कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. आयोग अब पुलिस को नोटिस जारी करने की बात कह रहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, "हमारी टीम की लड़कियां दिल्ली की दबंग हैं. दिन रात मेहनत कर दिल्ली की महिलाओं को मदद पहुंचाती हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement