दिल्ली: डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड पहुंची कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत

दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर शनिवार देर रात दर्दनाक हादसे से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग फरीदाबाद से वापस दिल्ली आ रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी साइड पहुंच गई और एक ट्रक की चपेट में आ गई.

Advertisement
बदरपुर फ्लाईओवर पर ट्रक की चपेट में आई कार. बदरपुर फ्लाईओवर पर ट्रक की चपेट में आई कार.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि फरीदाबाद की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड पहुंच गई और एक ट्रक की चपेट में आ गई. 

शादी समारोह से लौट रहे थे सभी लोग: पुलिस

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, डीडी नंबर 4 के जरिए शनिवार देर रात करीब पौने एक बजे बदरपुर थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने बताया कि होंडा शोरूम के पास बदरपुर फ्लाईओवर पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई है. मौके पर पहुंची टीम को शुरुआती जांच में पता चला कि फरीदाबाद की ओर से वापस आ रही कार में 7 लोग सवार थे जो एक शादी समारोह से दिल्ली वापस अपने घर आ रहे थे.

ट्रक की चपेट में आई कार

इसी दौरान बदरपुर फ्लाईओवर पर तकरीबन रात पौने एक बजे उनकी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई और सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई, जहां कार सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गई.


पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक तीनों लोगों की पहचान 21 वर्षीय राज, 38 वर्षीय संजू और 22 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है. जबकि चार अन्य घायलों की पहचान नीरज, अजीत, विशाल, अंसुल के रूप में की गई है. जिन्हें इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement