दिल्ली: नंद नगरी इलाके में 16 साल की लड़की को पड़ोसी ने मारी गोली

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी इलाके में 16 साल की लड़की को पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्त को गोली मार दी है. पीड़ित लड़की को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
नाबालिग को मारी गोली नाबालिग को मारी गोली

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी इलाके में 16 साल की लड़की को पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्त को गोली मार दी है. पीड़ित लड़की को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल भर्ती करवाया गया है. अब किस कारण से लड़की को गोली मारी गई, क्या कोई पुरानी दुश्मनी थी या कुछ और, अभी स्पष्ट नहीं है. आरोपी का नाम कासिम बताया गया है.

Advertisement

असल में सोमवार को रात 8.27 पर पुलिस को एक कॉल आया था, कहा गया था कि नंद नगरी इलाके में एक लड़की को गोली मार दी गई है. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका था. अभी के लिए हादसे वाली जगह पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. आरोपी को ढूढ़ने की कोशिश की जा रही है.

इससे पहले भी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं हुई हैं जहां पर सरेआम गोलियां चली हों, किसी की हत्या कर दी गई हो. 30 जनवरी को एक छात्र को चाकू से गोदा गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. उस मामले में एक नाबालिग तक को गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement