दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में दो युवकों की हत्या, आपसी रंजिश में गई जान

दोनों युवकों की हत्या का आरोप इनके एक जानकार पर लगा है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इनके जानकार शख्स ने दोनों की हत्या कर दी. दोनों मृतकों का दोस्त फरार है जिस पर हत्या का आरोप है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST
  • दोस्त पर दोनों की हत्या करने का आरोप
  • तीनों एक साथ सब्जी मंडी में करते थे काम
  • तीसरा शख्स फरार, तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में सोमवार को दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई. आपसी दुश्मनी में दोनों युवकों की हत्या किए जाने का शक है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

दोनों युवकों की हत्या का आरोप इनके एक जानकार पर लगा है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इनके जानकार शख्स ने दोनों की हत्या कर दी. दोनों मृतकों का दोस्त फरार है जिस पर हत्या का आरोप है. उस फरार की शख्स की तलाश में पुलिस जुटी है ताकि मामले पर से पर्दा उठाया जा सके. ये तीनों लोग एक ही साथ सब्जी मंडी में काम करते थे. किसी बात को लेकर इनमें झगड़ा हुआ और दो युवकों की हत्या कर दी गई.

पिछले महीने रघुबीर नगर में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई थी जिसमें बाइक स्टंट करने वाले युवक को रोकने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई. बाइक स्टंट करने से रोकने पर एक नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक शख्स को चाकू से गोद डाला जिससे उसकी मौत हो गई. जिस युवक ने स्टंट करने से रोका था, उस पर चाकुओं से 28 वार किए गए थे. मृतक की पहचान रघुबीर नगर निवासी 25 वर्षीय मनीष के रूप में हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement