कार में लिफ्ट लेकर बैठे ACP ने दोस्त की पत्नी पर फेरा हाथ, घर पहुंचा तो उनके वॉशरूम में घुस गया; FIR दर्ज

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में क्राइम ब्रांच के एसीपी विशाल ढुमे पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित का कहना है कि एसीपी ने कहा था कि उसे घर छोड़ दे. इस पर उसने विशाल को कार में पिछली सीट पर बैठा लिया. इस दौरान उसने कार की आगे वाली सीट पर बैठी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद जबरन उसके वॉशरूम में घुसने लगा.

Advertisement
औरंगाबाद सिटी क्राइम ब्रांच के एसपी औरंगाबाद सिटी क्राइम ब्रांच के एसपी

aajtak.in

  • औरंगाबाद,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दोस्ती को रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि शहर क्राइम ब्रांच के एसीपी विशाल ढुमे ने शराब के नशे में दोस्त की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं, उसके पति के साथ मारपीट भी की. इस घटना से औरंगाबाद शहर पुलिस में खलबली मची हुई है. 

सिटी चौक पुलिस थाने में दर्ज FIR के अनुसार, क्राइम ब्रांच के एसीपी विशाल ढुमे शनिवार देर रात एक होटल पहुंचे थे. होटल में शराब पीते समय वहां उनकी मुलाकात एक मित्र से हुई. वह मित्र अपनी पत्नी के साथ आया था. 

Advertisement

इसके बाद शराब पीने के बाद दोनों के बीच हुई बातचीत में एसीपी विशाल ढुमे ने अपने मित्र को बताया कि उसके पास गाड़ी नहीं है. इसलिए उसे लिफ्ट देकर घर छोड़ दे. शहर के एसीपी होने के चलते दोस्त ने भी विशाल को कार में पिछली सीट पर बैठा लिया. 

पीड़ित का कहना है कि कार में आगे वाली सीट पर उसकी पत्नी बैठी हुई थी. तभी विशाल ढुमे ने पत्नी की पीठ पर हाथ फेरना शुरू कर दिया. एसीपी की हरकत देखकर वो और उसकी पत्नी घबरा गए. इसके बाद विशाल ने कहा कि उसे वॉशरूम जाना है. इसके बाद विशाल उनके बेडरूम के अटैच वॉशरूम में घुसने लगा.

विरोध करने पर एसीपी ने गुंडागर्दी करते हुए उसके साथ मारपीट की. इस दौरान कुछ लोग मामले को सुलझाने के लिए आए थे तो एसीपी ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की. इसके बाद महिला ने देर रात पुलिस को कॉल कर सूचना दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

वहीं, पीड़ित पति-पत्नि ने सिटी चौक थाना पहुंचकर आरोपी एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेजा. शहर के सीपी डॉ. निखिल गुप्ता ने इस घटना की जांच शुरू की है. 

उधर, मामला सामने आते ही शिवसेना नेता अंबादास दानवे सिटी चौक थाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि जनता के रक्षक ही भक्षक बनेंगे तो आम आदमी क्या होगा? उन्होंने एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ढुमे जैसे अधिकारी पुलिस दल को बदनाम करते है.

बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ भी थाने पहुंचीं और मामले को लेकर पुलिस कर्मियों से बात की. बाद में चित्रा ने कहा कि इस तरह के पुलिसकर्मियों की वजह से सभी पुलिस कर्मी बदनाम होते हैं. ऐसे पुलिस अधिकारी को निलंबित करना चाहिए.

(रिपोर्ट- इसरार चिश्ती)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement