'बंटी-बबली' की जोड़ी चढ़ी दिल्ली पुलिस के हत्थे, बुजुर्ग को लगाया था 1.59 करोड़ का चूना

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, 36 साल की बबली तोमर यूपी के बड़ौत की रहने वाली है. वहीं उसके साथ अरविंद नाम के शख्स को भी पकड़ा गया है.

Advertisement
ठग कपल को पुलिस ने पकड़ा ठग कपल को पुलिस ने पकड़ा

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • ठगों की जोड़ी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
  • बुजुर्ग महिला को लगाया था 1.59 करोड़ का चूना

दिल्ली पुलिस ने बंटी और बबली की एक जोड़ी को गिरफ्तार किया है. ये दोनों भोले-भाले लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देकर गायब हो जाते थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, 36 साल की बबली तोमर यूपी के बड़ौत की रहने वाली है. वहीं उसके साथ अरविंद नाम के शख्स को भी पकड़ा गया है.

बबली के पिता सेना में काम किया करते थे. बबली की 2003 में शादी हुई थी. फिर कुछ साल बाद उसने पति से तलाक ले लिया. इसके बाद बबली की मुलाकात अरविंद नाम के शख्स से हुई. दोनों में प्यार हुआ और दोनों लिव-इन में रहने लगे.

Advertisement

बबली ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया हुआ था और ऑनलाइन सैलून सर्विस भी देती थी. इसी दौरान सर्विस के लिए मार्च 2019 में उसकी मुलाकात एक बुजुर्ग महिला से हुई. बबली को बुजुर्ग महिला से बातचीत में पता चला कि उसका परिवार फ्लैट खरीदने की प्लानिंग कर रहा है. बबली ने बुजुर्ग महिला के परिवार से अपने पार्टनर अरविंद की मुलाकात कराई और कहा कि वह बहुत बड़ा प्रॉपर्टी डीलर है. 

इसके बाद बंटी और बबली की जोड़ी ने द्वारका में फ्लैट दिलवाने के नाम पर 1 करोड़ 59 लाख रुपये ठग लिए और अंडरग्राउंड हो गए. क्राइम ब्रांच की टीम को 17 अगस्त को जानकारी मिली. इसके बाद अरविंद को यूपी के बड़ौत से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद बबली को भी बड़ौत से गिरफ्तार किया गया. दोनों पर दिल्ली पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement