UP: जिसे बताता था बहन उसी जूनियर इंजीनियर महिला से ठेकेदार ने की रेप की कोशिश

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जिस महिला इंजीनियर को बहन बताकर एक ठेकेदार उससे राखी बंधवाता था उसी के साथ उसने रेप की कोशिश की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में महिला अधिकारी ने ठेकेदार पर घर में घुस कर जबरन छेड़खानी और रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला कटरा कोतवाली इलाक़े का है. जल निगम (ग्रामीण) में जूनियर इंजीनियर के पद कार्यरत महिला ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला इंजीनियर की शिकायत के मुताबिक विभाग में ठेकेदारी का काम करने वाला सुहैल खान 23 अगस्त 2022 को देर रात उसके घर पहुंचा और पति की अनुपस्थिति में दरवाजा खटखटाया.

Advertisement

महिला ने शिकायत में बताया है कि जब उसने दरवाजा खोला तो आरोपी अंदर आया और उससे छेड़खानी करने लगा. इतना ही नहीं ठेकेदार ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की भी कोशिश की.

आरोपी से बचने के लिए पीड़िता ने शोर मचाया और मदद के लिए पुलिस के डायल 112 पर भी फोन किया. अब पुलिस ने इस मामले में आईपीसी कि धारा 354क और धारा 457 के तहत  मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

इसके बाद पीड़ित महिला का बयान लिया गया और फिर आरोपी ठेकेदार सुहैल खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि महिला ने शिकायत दर्ज करवायी थी जिस पर जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जाएगा.

वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि आरोपी सुहैल खान पीड़ित महिला अधिकारी को पहले से जानता था. सुहैल जल निगम में ठेकेदारी का कार्य करता है. वह पीड़ित महिला अधिकारी को अपनी बहन बताता था. रक्षाबंधन के दिन उसने राखी भी बंधवाई थी जिसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हालांकि 23 अगस्त को महिला अधिकारी के घर पहुचे सुहैल के बर्ताव से पीड़ित स्तब्ध रह गयी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement