Clubhouse chat केस में लखनऊ के छात्र से पूछताछ जारी, हरियाणा से तीन आरोपी गिरफ्तार

क्लब हाउस चैट (Clubhouse chat) पर महिलाओं के खिलाफ नफरत फैलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में मुबंई पुलिस ने अब तक हरियाणा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी लखनऊ के एक छात्र से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • क्लब हाउस चैट पर महिलाओं के खिलाफ नफरत फैलाने का मामला
  • दिल्ली और मुंबई पुलिस कर रही मामले की जांच
  • मुंबई पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्लब हाउस चैट (Clubhouse chat) पर महिलाओं के खिलाफ नफरत फैलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस लखनऊ के एक छात्र से पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब इस मामले में टेक्निकल सुराग जुटाए, तो क्लब हाउस के creater की कुछ जानकारी मिली थी. इसी के बाद पुलिस ने लखनऊ के छात्र से पूछताछ शुरू की. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लखनऊ एक टीम भेजी गई थी. यहां Bismillah नाम की आईडी चलाने वाले राहुल कपूर नाम के शख्स की ट्रेक किया गया. पुलिस पूछताछ में उसने माना है कि Sallos नाम के यूजर के कहने पर उनसे क्लब हाउस में ऑडियो चैट रूम बनाया और  Sallos को ही मॉडरेटर की चाबी सौंपी. पुलिस ने राहुल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और वह आज शाम तक दिल्ली में जांच में शामिल हो रहा है. 

इससे पहले मुंबई की एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

हरियाणा से तीन आरोपी गिरफ्तार 
 
मुंबई पुलिस के मुताबिक, तकनीकी विश्लेषण के जरिए तीन आरोपियों की पहचान की गई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी Kla XD उर्फ ​​आकाश को करनाल से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उम्र 19 साल है. दो अन्य आरोपियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. इनमें 21 साल का जैष्णव कक्कड़ बीकॉम का छात्र है, जबकि 22 साल का यश पाराशर लॉ का स्टूडेंट है. 

Advertisement

तीनों आरोपियों को मुंबई लाया जा रहा है

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी आकाश मॉडरेटर था, जबकि अन्य प्रतिभागी थे. इसमें महिलाओं समेत कई लोग शामिल हैं. कई लोगों को सिर्फ सुना जा सकता है. लेकिन, जिसकी भी पहचान होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को सभी आरोपियों के लिए ट्रांजिट रिमांड मिल गई है और तीनों आरोपियों को मुंबई लाया जा रहा है.' 

बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 19 जनवरी के बीच इस ऐप पर दो चैट रूम बनाए गए थे. इसमें आकाश की पहचान मुख्य आरोपी के तौर पर हुई है, जबकि बाकी लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आएगी.

अभी तक इस ऐप पर हुई चैट्स पर किसी विशेष जाति या धर्म को निशाना नहीं बनाया गया है. यहां महिलाओं के निशाना बनाकर, उनके खिलाफ डिसकशन किया जाता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement