मुंबई के घाटकोपर इलाके में अचानक अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते सड़क पर चीख पुकार मच गई. एक अनियंत्रित कार रास्ते में खड़े ऑटो को टक्कर मारकर लोगों को रौंदती हुई निकल गई. हादसे में आठ लोगों को गंभीर चोट आई हैं.
हादसे में एक स्कूली छात्रा भी कार की चपेट में आने से घायल हो गई है. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. जब कार ने लोगों को टक्कर मारी, उस समय इलाके में बहुत भीड़ थी. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आप भी कांप जाएंगे. देखें वीडियो:-
भागने की कोशिश कर रहा था ड्राइवर, लोगों ने पकड़ा
जानकारी के मुताबिक, घाटकोपर स्थित गाड़ोदिया नगर के सब्जी मार्केट में अचानक से तेज रफ्तार हुंडई कार ने आठ लोगों को घायल कर दिया. लोगों ने बताया, "तेज रफ्तार में आई कार ने तीन ऑटो को पीछे से तेजी से टक्कर मारी. इसके बाद राह चलते लोगों को रौंदती हुई निकल गई. कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पकड़ा गया."
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने घायलों को नजदीकी राजवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि कार की चपेट में आने की वजह से दो लोगों के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. पांच लोगों को मामूली चोट आई हैं. इसके अलावा एक स्कूली छात्रा भी घायल हुई है.
झपकी आने पर दब गया एक्सीलेटर
आरोपी कार चालक ने बताया, "कार चालू थी और वो उसमें बैठकर मोबाइल चार्ज कर रहा था. तभी नींद लग गई. इस दौरान पैर से कार का एक्सीलेटर दब गया और कार ऑटो को टक्कर मारती हुई आगे निकल गई. जब तक मैं गाड़ी कंट्रोल कर पाता, तब तक गाड़ी की टक्कर से लोग घायल हो चुके थे."
जोन 7 के डीसीपी प्रशांत कदम ने कहा, "एक्सीडेंट होने की खबर मिली थी. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल लाया गया है. कुल 8 लोग इसमें घायल हुए हैं. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."
aajtak.in