ICU में जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन, स‍िरफ‍िरे ने ससुराल जाते समय मारी थी गोली

हर‍ियाणा में शादी के बाद अपने ससुराल की दहलीज तक पहुंचने से पहले ही स‍िरफ‍िरे ने दुल्हन को गोल‍ियों से भून द‍िया था. 7 द‍िन बाद भी हॉस्प‍िटल के आईसीयू में वह ज‍िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.

Advertisement
Representative image Representative image

aajtak.in

  • रोहतक ,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • रोहतक में दुल्हन पर फायरिंग का मामला
  • आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही तनिष्का

एक दिसंबर को रोहतक जिले के गांव भाली में एक दुल्हन को उसके दूल्हे के सामने सिरफिरे द्वारा गोलियों से छलनी करने के मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दुल्हन को होश नहीं आया है. वह सात दिन से रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती है.

दुल्हन तनिष्का के हाथों की मेहंदी अभी तक सूखी भी नहीं है, वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. सात दिन बात उसके परिजन मीडिया के आमने आये हैं. परिजन आरोपी शख्स के ल‍िए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं ताकि कोई फिर किसी दुल्हन को कोई गोली न मार सके. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल सहित 4 को गिरफ्तार कर किया है. 

Advertisement

साथियों के साथ मिलकर दुल्हन को गोलियों से भूना

दरअसल, रोहतक के सांपला की रहने वाली तनिष्का की शादी रोहतक के ही गांव भाली के रहने वाले मोहन से की गई लेकिन ससुराल की दहलीज तक पहुंचने से पहले ही दुल्हन के गांव के सिरफिरे साहिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलियों से भून दिया.

तनिष्का के पिता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी उसकी बेटी को पहले भी तंग करता था. मैंने उसे एक-दो बार समझाया भी था लेकिन वह नहीं मान रहा था. इसकी वजह से अपनी बेटी की शादी कर दी. हमें क्या पता था क‍ि वह  रंजिश के कारण बेटी पर गोलियां चला देगा. हमारी मांग है क‍ि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले ताकि फिर कोई ऐसा न कर सके.

तनिष्का की ताई व चचेरे भाई ने बताया कि वे तनिष्का की शादी करने के बाद घर चले गए, तभी उन्हें साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि तनिष्का को गोली मार दी. हमारी मांग है क‍ि आरोपी को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कोई फिर दुल्हन को गोली न मार सके. पीजीआई में उसका इलाज चल रहा है. अभी तक उसे होश नहीं आया है.

Advertisement

इनपुट: रोहतक से सुरेंदर स‍िंह की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement