'मैंने रेप नहीं किया, उसने जबरदस्ती की और...', वीडियो में आपबीती रिकॉर्ड कर लड़के ने दी जान

आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट और वीडियो रिकॉर्ड कर युवक ने अपनी आपबीती सुनाई. उसने लिखा कि उसे परेशान किया गया. घर में घुसकर तमंचे के बल पर रेप करने का आरोप भी लगाया गया, जोकि झूठा है. वो मेरे साथ जबरदस्ती रह रही थी. इसके साथ युवक ने कई अन्य बातें लिखी हैं. पुलिस वीडियो और सुसाइड नोट की जांच करा रही है.

Advertisement
नरेंद्र पाल की फाइल फोटो नरेंद्र पाल की फाइल फोटो

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत ,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

यूपी के पीलीभीत में एक लड़के ने युवती और उसके परिवार से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली. आत्मघाती कदम उठाने से पहले लड़के ने 4 वीडियो और सुसाइड नोट के जरिए आपबीती कही. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने युवती, उसके पिता और भाई समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

थाना न्यूरिया के गांव भौरियाई के रहने वाले सेवाराम पाल के बेटे नरेंद्र ने 8 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी. घटना के 3 दिन बाद उसके 4 वीडियो और सुसाइड नोट सामने आया. इसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

उन्होंने बताया, "काफी दिन से मेरे बेटे को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था. गांव की ही एक लड़की और उसके परिवार वाले नरेंद्र पर शादी का दबाव बना रहे थे. इतना ही नहीं युवती बेटे के साथ जबरदस्ती रह रही थी."

खेत में पेड़ से लटककर कर ली थी आत्महत्या 

उन्होंने आगे बताया, "युवती और उसके परिवार की प्रताड़ना से नरेंद्र परेशान हो गया था. उसने 8 अक्टूबर को खेत में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी. 11 अक्टूबर को उसके कमरे से सुसाइड नोट और वीडियो मिले थे. इससे हमें पता चला कि उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया."

पिता ने कहा, "वीडियो को बेटे ने आत्महत्या करने से ठीक पहले रिकॉर्ड किया था. इसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार युवती और उसके घरवालों को बताया है."

'उसने हुस्न के जाल में फंसा लिया था' 

Advertisement

युवक ने वीडियो में कहा, "उसने मुझे अपने हुस्न के जाल में फंसा लिया. मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. वो मेरे पीछे पड़ी थी. मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि मैंने उसके घर में घुसकर तमंचे के बल पर रेप किया. मेरी उससे शादी भी नहीं हुई है. पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना. उसके परिवार वालों से समझौता नहीं करना... मैं आत्महत्या कर रहा हूं."

अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

मामले में 12 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज होने के बाबजूद अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सेवाराम ने पुलिस अधीक्षक दिनेश पी. से बीते 15 अक्टूबर को मुलाकात कर की थी. उनसे कहा था कि उनके परिवार को आरोपी परेशान कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है. 

थाना न्यूरिया प्रभारी रोहित कुमार ने बताया, "मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक के सामने आए वीडियो की भी जांच होगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement