बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में हुए आईडी ब्लास्ट की जांच सेंट्रल क्राइम ब्रांच यानी सीसीबी को सौंप दी गई है. पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने शनिवार को कहा कि इस विस्फोट की जांच केंद्रीय अपराध शाखा को सौंप दी गई है. इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस वारदात में घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है. ज्यादातर लोगों की हालत पहले के मुकाबले बहुत बेहतर है. इस धमाके की जांच के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है.
पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा है, ''इस मामले की जांच केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को सौंप दी गई है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की कई टीमें अब तक प्राप्त विभिन्न सुरागों पर काम कर रही हैं. इस मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए हम मीडिया से अटकलों में शामिल न होने और सहयोग करने की अपील करते हैं." ब्रुकफील्ड में हुई इस घटना के बाद पूरे बेंगलुरु में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
इस धमाके में हुई अब तक की जांच में एक बात को साफ हो गई है कि धमाके में आईईडी का इस्तेमाल हुआ है. लेकिन सवाल ये है कि आईईडी आया कहां से? क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है? क्या किसी आतंकी संगठन ने इसको प्रोयजित किया है? इससे भी बड़ा सवाल कि वो शख्स कहां से कैसे आया था? इस खौफनाक साजिश को अंजाम देने के बाद आखिरकार वो कहां गुम हो गया है? उसकी पहचान क्यों नहीं हो पा रही है? देश के सबसे हाईटेक शहर में वो आखिर कहां जाकर छिप गया है?
इन सवालों के जवाब आने में अभी वक्त है, लेकिन फिलहाल कर्नाटक के गृहमंत्री किसी आतंकी साजिश की बात स्वीकार नहीं रहे हैं और ना ही इनकार कर रहे हैं. साल 2022 में मंगलुरू में भी एक धमाका हुआ था. इसमें आईएसआई का हाथ आया था. रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की जांच में एजेंसियां कोई भी एंगल नहीं छोड़ना चाहती. कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. यही वजह है कि सूबे की पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां एनआईए और एनएसजी इस धमाके की तहकीकात में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: इडली का ऑर्डर, कैफे में IED ब्लास्ट और खौफनाक साजिश... कहां है बेंगलुरु को दहलाने वाला?
बताते चलें कि रामेश्वरम कैफे बेंगलुरु शहर का सबसे नामी रेस्त्रां है. यहां हुए धमाके में 10 लोग घायल हो गए हैं. धमाका होते ही अंदर धुआं भर गया. जान बचाने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे. एक बार तो लोगों को लगा कि शायद ये सिलिंडर ब्लास्ट है, लेकिन जब पुलिस औऱ एनआईए की टीम मौके पर पहुंची तो शक की सूई दूसरी ओर घूम गई. पुलिस ने पूरे कैफे को सील कर दिया. फ़ॉरेंसिक जांच जारी है. शनिवार की सुबह एनएसजी की टीम भी रामेश्वरम कैफे पहुंच गई.
एनएसजी ने पूरे कैफे की तलाशी, बम स्कॉड की टीम ने कैफे के अंदर और बाहर जांच की. तलाशी के दौरान धमाके में इस्तेमाल की गई एक बैटरी और टाइमर बरामद हुआ है. कैफे की जांच के लिए चेन्नई से डॉग स्क्वाॉड की टीम को बुलाया गया. उसने भी जांच शुरू कर दी. कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस को जानकारी है कि संदिग्ध बीएमटीसी बस से घटनास्थल पर पहुंचा था. हमने कई टीमों का गठन किया है. सीसीटीवी फुटेज से कई सबूत एकत्र किए गए हैं.
aajtak.in