चादर, तौलिए और छड़ें... असम की मोरीगांव जेल से दो सजायाफ्ता कैदी फरार, सुबह गिनती के वक्त हुआ खुलासा

जेल अधिकारी ने बताया कि दोनों कैदियों ने अपनी कोठरी की खिड़कियों की छड़ें तोड़ दीं और चादरों, तौलियों का इस्तेमाल करके जेल की दीवार फांदकर भाग निकले. कैदियों की पहचान सुब्रत सरकार और जियारुल इस्लाम के तौर पर हुई है.

Advertisement
दोनों फरार कैदियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला (फोटो-ITG) दोनों फरार कैदियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला (फोटो-ITG)

aajtak.in

  • मोरीगांव,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

Two Convicted Prisoners Escaped: असम के मोरीगांव जिले की जेल में बंद दो सजायाफ्ता कैदियों ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी. पुलिस ने बताया कि मोरीगांव जिला जेल से बुधवार को दो सजायाफ्ता कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. उनके भागने का खुलासा सुबह कैदियों की गिनती के वक्त हुआ.

जेल के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बुधवार सुबह जब कैदियों की हाजिरी हो रही थी. उसी दौरान कैदियों के भागने का पता चला और पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने कैदियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

जेल अधिकारी ने कैदियों के भागने की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों कैदियों ने अपनी कोठरी की खिड़कियों की छड़ें तोड़ दीं और चादरों, तौलियों का इस्तेमाल करके जेल की दीवार फांदकर भाग निकले. कैदियों की पहचान सुब्रत सरकार और जियारुल इस्लाम के तौर पर हुई है.

अधिकारी ने बताया कि कैदी जियारुल इस्लाम पहले भी एक बार जेल से भाग चुका था और बाद में उसे आंध्र प्रदेश में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था. दूसरा कैदी सुब्रत सरकार था, जिसे यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया था.

फरार होने वाले दोनों कैदी दोषी करार दिए जाने के बाद जेल में 20 साल की सजा काट रहे थे और एक ही बैरक में रह रहे थे. भागे हुए कैदियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

यहां सबसे अहम बात ये है कि लगभग 10 महीने पहले इसी जेल से पांच कैदियों के फरार होने की खबर सामने आई थी. जिनमें से दो को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement