वाहन में लदे थे साबुन के 28 बॉक्स, पुलिस ने खोलकर देखा तो हैरान रह गए अफसर

असम (Assam) में मु​खबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन (Heroin) बरामद की है. इस मामले से जुड़े 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उन पर केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
वाहन में लदे थे साबुन के 28 बॉक्स, पुलिस ने खोलकर देखा तो हैरान रह गए अफसर. (Representational image) वाहन में लदे थे साबुन के 28 बॉक्स, पुलिस ने खोलकर देखा तो हैरान रह गए अफसर. (Representational image)

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • साबुन के बॉक्स में ले जा रहे थे हेरोइन
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

असम के मोरीगांव जिले में गुरुवार को एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से तीन करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: प्राइवेट पार्ट में 6 करोड़ की हेरोइन छिपाकर लाई लेडी स्मगलर, हर कोई हैरान

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, इस मामले के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल बरुआ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थों के साथ जा रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. पुलिस ने 
कार्रवाई करते हुए लहरीघाट थाना क्षेत्र के दंतियालबोरी इलाके में एक वाहन को रोका. 

पुलिस ने वाहन की चेकिंग के दौरान 390 ग्राम हेरोइन बरामद की. पुलिस ने बताया कि हेरोइन को 28 साबुन के बॉक्स में ले जाया जा रहा था. बरामद हेरोइन की कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement