आरा में बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा दुकानदार समेत 2 को मारी गोली, एक की मौत

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मृतक के परिजनों की मानें तो राजू चौधरी का किसी के साथ कोई विवाद चल रहा था. जिसमें उसे झुठे मुकदमे में फंसाकर जेल भी भेज दिया गया था.

Advertisement
आरा में फायरिंग की घटना के बाद मौजूद लोग आरा में फायरिंग की घटना के बाद मौजूद लोग

सोनू कुमार सिंह

  • आरा,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • हथियार से लैस नकाबपोश आए, नाम पूछकर राजू को मार दी गोली
  • राजू कपड़ा व्यवसायी और हाल ही में जेल से रिहा होकर आया था
  • घायल शख्स कपड़ा व्यवसायी का मित्र, फायरिंग के वक्त साथ में था

बिहार के आरा जिले में हथियारबंद अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार समेत दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई, जबकि गोली लगने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी है.

घटना कोईलवर थाना इलाके के सकड्डी चौक की है. घटना को अंजाम पहले से चले आ रहे विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है. मृतक 30 वर्षीय राजू चौधरी जो सकड्डी गांव का निवासी बताया जा रहा है और उनका सकड्डी बाजार पर ही राजवीर वस्त्रालय कपड़े की दुकान है. 

Advertisement

जबकि जख्मी युवक का नाम मंजन माली बताया जा रहा है और यह मृतक दुकानदार का दोस्त था. हमलावरों ने राजू चौधरी के साथ-साथ उसे भी गोली मार दी.

अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मृतक के परिजनों की मानें तो राजू चौधरी का किसी के साथ कोई विवाद चल रहा था. जिसमें उसे झुठे मुकदमे में फंसाकर जेल भी भेज दिया गया था. आज जब राजू चौधरी सकड्डी बाजार स्थित अपने कपड़े की दुकान राजवीर वस्त्रालय में अपने दोस्त मंजन माली के साथ बैठा था. तभी दो की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश आएं और उसका नाम पूछकर ताबड़तोड़ गोली मार दी.

इसे भी क्लिक करें --- शादी के बाद दूसरे मर्द के साथ रहती थी पत्नी, पति ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

Advertisement

फायरिंग की इस घटना में राजू चौधरी को दो गोली लग गई और उसके दोस्त मंजन माली को एक गोली पांव में लगी. बुरी तरह से घायल दोनों को परिजन इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जा ही रहे थे कि बीच रास्ते में ही कपड़ा दुकानदार राजू चौधरी की मौत हो गई.

घटना पर पुलिस की चुप्पी

मृतक हाल ही में किसी मामले में जेल से रिहा होकर आया था और अपने कपड़े की दुकान चला परिवार का भरण पोषण कर रहा था. जबकि जख्मी मंजन माली का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में ही चल रहा है.

दर्द से कराह रहे घायल मंजन माली ने बताया कि वह दुकान में बैठा था. तभी उसे गोली मार दी गई. गोली मारने वाला कौन है और उसे क्यों मारा गया है उसे पता नहीं है. इस खूनी वारदात की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर रहे नगर थाना के एएसआई से पूरी घटना की जानकारी कैमरे पर लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने वरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए बोलने से साफ मना कर दिया. बहरहाल दिनदहाड़े बीच बाजार दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या की वारदात से आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement