अंकिता हत्याकांड के बाद बड़ा एक्शन, कई रिजॉर्ट पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 2 स्पा सेंटर सील

अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद अब उत्तराखंड की राजस्व पुलिस नींद से जागती दिख रही है. पौड़ी गढ़वाल के जिस रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी काम करती थी, उसके आसपास के कई रिजॉर्ट पर रविवार को छापेमारी की गई. टीम ने गड़बड़ी मिलने पर रिजॉर्ट में चलने वाले 2 स्पा सेंटर को सील भी कर दिया.

Advertisement
इनसेट में आरोपी पुलकित आर्य और अंकिता भंडारी (File Photo) इनसेट में आरोपी पुलकित आर्य और अंकिता भंडारी (File Photo)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली/देहरादून,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड पर बवाल जारी है. लोग सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब राज्य का राजस्व विभाग एक्शन में आया है और कई रिजॉर्ट में चलने वाले स्पा सेंटर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. आजतक इस तरह चलाए जाने वाले अवैध स्पा सेंटर के खिलाफ मुहिम चला चुका है.

Advertisement

अंकिता पौड़ी गढ़वाल के गंगा भोगपुर में स्थित बीजेपी नेता पुलकित आर्य के जिस रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट काम करती थी, उसके आसपास के कई रिजॉर्ट और स्पा सेंटर में राजस्व विभाग ने रविवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 2 स्पा सेंटर में नियमों का पालन होते नहीं पाया गया, जिन्हें सील कर दिया गया. जांच के दौरान टीम को दिल्ली की 2 लड़कियां भी वहां मिली हैं. 

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट गांव की रहने वालीं अंकिता भंडारी की हत्या का केस इन दिनों सुर्खियों में है. 19 साल की अंकिता बीते 18-19 सितंबर से गायब थी. सोशल मीडिया पर गुमशुदा के पक्ष में कैंपेन चल रहा था. बीजेपी नेता और रिजॉर्ट के मालिक पुलकित ने पुलिस को बताया था कि अंकिता उनके साथ ऋषिकेश घूमने गई थी, लौटने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे.

Advertisement

शक होने पर पुलिस ने ऋषिकेश जाने के दौरान रास्ते के सीसीटीवी फुटेज जांचे. बैराज पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पुष्टि हुई. इसमें चार लोग जाते हुए दिखाई दिए. मगर, लौटते समय सिर्फ तीन लोग ही सीसीटीवी में कैद हुए. पुलिस ने इसके बाद पुलकित सहित तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. सख्ती से पूछताछ की, तो बताया कि रास्ते में अंकिता से झगड़ा हो गया था. इसके बाद आरोपियों ने अंकिता भंडारी को पहाड़ी से गंगा में धक्का दे दिया.

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि 19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता पर रिजॉर्ट में आने वाले VIP मेहमानों को 'स्पेशल सर्विस' देने का दबाव बनाया जा रहा था. इसकी पुष्टि WhatsApp चैट से हुई थी. मैसेज में अंकिता ने अपने दोस्त को लिखा था, 'मैं गरीब हो सकती हूं, लेकिन 10 हजार रुपये के लिए खुद को बेचूंगी नहीं.

क्या है पूरा मामला?

पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में अंकिता रिसेप्शनिस्ट थी. अंकिता बीते 18-19 सितंबर से गायब थी. पुलिस और SDRF की टीमें जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही थीं. शनिवार यानी 24 सितंबर की सुबह पुलिस को अंकिता की डेडबॉडी चिल्ला पावर हाउस के पास से मिली थी.

Advertisement

अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री भाजपा विनोद आर्य का बेटा है.

आरोपी सौरभ ने पुलिस को बताया था अंकिता और पुलकित में विवाद हुआ था. अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी. हमारी बातें अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं. इस दौरान हुई हाथापाई के समय हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया था और वह नहर में गिर गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement