आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चौंकाने वाली बात ये रही कि महिला ने अपने पति के सामने आत्महत्या की और शख्स फोन से घटना का वीडियो बनाता रहा. इतना ही नहीं पत्नी की मौत के बाद उसने अपने रिश्तेदारों को भी वीडियो शेयर किया.
यह मामला नेल्लोर के अटमाकुर का है. यहां 29 साल कोंडम्मा की शादी 12 साल पहले पंचैलैया से हुई थी. दोनों को दो बच्चे भी हैं. लेकिन अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. धीरे धीरे स्थिति और खराब होती चली गई.
मंगलवार को भी हुआ था झगड़ा
मंगलवार रात कोंडम्मा और उसके पति के बीच झगड़ा हुआ. ऐसे में महिला ने आत्महत्या करने का फैसला किया. उसने अपने बच्चों और पति के सामने साड़ी को पंखे में बांधकर खुद को लटका लिया. कोंडम्मा के पति ने उसे बचाने के बजाय वीडियो बनाता रहा. कोंडम्मा की मौत के बाद उसने इसे रिश्तेदारों को भी भेजा.
कोंडम्मा के रिश्तेदारों की ओर से शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अटमाकुर सब इंस्पेक्टर शिवासंकर ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि पति लगातार पत्नी को प्रताड़ित करता था. ऐसे में पत्नी ने यह कदम उठाने का फैसला किया. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
आशीष पांडेय