पटना कांड में अब तक 3 की मौत, मृतक के भतीजे की जुबानी सुनिए क्या हुआ था

पटना के जेठुली में आपसी विवाद में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एडीजी कह रहे हैं कि स्थिति नियंत्रण में है. विवाद छोटे वाहनों को निकालने पर शुरू हुआ और इसके बाद गोलियां चलने लगीं. एक ही परिवार के पांच लोगों को गोलियां लगी हैं.

Advertisement
आरोपियों के घर को भीड़ ने आग लगा दी थी. आरोपियों के घर को भीड़ ने आग लगा दी थी.

सुजीत कुमार

  • पटना,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के जेठुली इलाके के नदी थाना क्षेत्र में रविवार को हुए पार्किंग के विवाद ने खूनी रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान 50 राउंड गोलियां चली हैं, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर है.

इस घटना में 24 साल के गौतम कुमार, रोशन कुमार के अलावा मुनारिक राय की मौत हो गई है. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है. इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बिहार के एडीजी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement

मामले के मुनारिक राय के भतीजे के जुबानी सुनिए क्या हुआ था...

 

मुनारिक राय के भतीजे गौरव ने बताया कि हमारी जमीन पर पहले से गिट्टी गिरा दिया था बच्चा राय... हल्का कहें कि गाड़ी पीछे कर लीजिए गाड़ी निकालेंगे. इसके बाद विनोद बाबू ने गोली चलावाई. सब भाग गए. मेरे घर में पापा और बड़े पापा चनारिक राय और मुनारिक राय को गोली लगी थी. विनोद बाबू हम सब से कहे कि जाओ-जाओ घरे अब लड़ाई न होगा. विनोद बाबू ठंडा पीकर आए और फिर गोली चलवा दिया...

 

एक पक्ष के लोगों की मौत, दूसरे पक्ष के घर-वाहन फूंके 

इसके एक्शन में दूसरे पक्ष के द्वारा वहां आगजनी की गई, जिसमें उनके वाहन, घर और पास में बने मैरिज हॉल में भी आगजनी की गई. बाद में पुलिस ने दमकल और बाकी वाहनों को जल्द भेजा और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की.

Advertisement

जेठुली की घटना रविवार को ट्रैक्टर को लगाने को लेकर हुए शुरू हुए आपसी विवाद का नतीजा थी. नदी थाना क्षेत्र में 5 किलोमीटर दूर यह घटना हुई है. अभियुक्त पक्ष और पीड़ित पक्ष, दोनों एक ही गांव के हैं. दोनों का घर 50 से 100 मीटर की दूरी पर है. पुराने गांव के विवाद के अलावा और भी कई बातें सामने आई हैं. विवाद छोटे वाहनों को लगाने को लेकर हुआ और कहासुनी हुई. इसी दौरान यह मामला बढ़ गया और फिर गोलियां चलने लगीं.

घटना में हुआ लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल- एडीजी 

बिहार के एडीजी जीएस गंगवार ने कहा कि अभी स्थिति वहां शांतिपूर्ण है. अभी तक हम लोगों ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच चल रही है. आगे जो जानकारियां सामने आएंगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. 

फिलहाल यह पता चला है कि इस मामले में लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल हुआ है. सभी पॉइंट पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement