नीतू दाबोदिया गैंग का बदमाश इटली की पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, दहशत फैलाने की साजिश नाकाम

दिल्ली में गैंगवार के साए के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात नीतू दाबोदिया गिरोह से जुड़े एक बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया. उसके पास से इटली में बनी एक अत्याधुनिक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Advertisement
दिल्ली में गैंगवार के साए के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. (AI Representative Image) दिल्ली में गैंगवार के साए के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. (AI Representative Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

दिल्ली में गैंगवार के साए के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात नीतू दाबोदिया गिरोह से जुड़े एक बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया. उसके पास से इटली में बनी एक अत्याधुनिक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान माजरा डबास निवासी देव वर्त उर्फ मोहला (33 साल) के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) हर्ष इंदौरा ने बताया कि आरोपी ने बुधवार को माजरा डबास के एक घर के बाहर आपसी विवाद के दौरान कई राउंड फायरिंग की थी. अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दहशत फैल गई. इस वारदात के बाद कंझावला थाने में केस दर्ज किया गया. गुरुवार को पुलिस ने उसे द्वारका इलाके से गिरफ्तार कर पूरी साजिश नाकाम कर दी.

पुलिस के अनुसार देव वर्त लगातार अपने पुराने साथियों से संपर्क साध रहा था और नीतू दाबोदिया गैंग को दोबारा सक्रिय करने की रणनीति बना रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर द्वारका में जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया गया. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले भी गंभीर मामलों से भरा रहा है. वह हत्या और जबरन वसूली के मामलों में जेल जा चुका है.

Advertisement

साल 2012 में शाहाबाद डेयरी इलाके में हुई एक हत्या और 2013 में कंझावला में जबरन वसूली के मामले में देव वर्त का नाम सामने आया था. पूछताछ में उसने नीतू दाबोदिया से अपने गहरे संबंधों की बात कबूल की और कहा कि वह गैंग का पुराना दबदबा दोबारा कायम करना चाहता था. पुलिस के मुताबिक उसकी यह कोशिश राजधानी में फिर से गैंगवार और अपराध की लहर ला सकती थी.

गौरतलब है कि नीतू दाबोदिया दिल्ली के सबसे कुख्यात गैंगस्टरों में शुमार था. साल 2013 में पुलिस मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद गिरोह बिखर गया, लेकिन अब उसके गुर्गे फिर से संगठन खड़ा करने की जुगत में लगते दिख रहे हैं. देव वर्त की गिरफ्तारी से इस साजिश पर बड़ा झटका लगा है. फिलहाल पुलिस उसके बाकी साथियों की पहचान करने में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement