यूपीः तांत्रिक के कहने पर दोस्त को मार डाला

जादूई रस्सी को बेचकर लाखों रुपये कमाने के लालच में कुछ युवकों ने लखनऊ में अपने ही एक साथी को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.

Advertisement
पुलिस ने तांत्रिक समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने तांत्रिक समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर

  • लखनऊ,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में एक तांत्रिक के कहने में आकर कुछ युवकों ने अपने ही एक साथी को मौत के घाट उतार दिया. युवकों ने यह वारदात एक जादूई रस्सी को बेचकर पैसा कमाने के लालच में अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इटौजा निवासी था मृतक
हत्या की यह वारदात लखनऊ के माल इलाके की है. जहां 22 दिसंम्बर 2015 को 17 वर्षीय अनुज शुक्ला उर्फ़ राजा बाबू की लाश रानीपरा स्थित आम के एक बाग़ में पेड़ में लटकी हुई मिली थी. मृतक अनुज इटौजा का रहने वाला था. उसकी मौत के बाद उसके पिता भानू प्रताप ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

Advertisement

दोस्तों ने की थी हत्या
चार महीने से जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार को इस हत्या को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक अनुज के दोस्त थे. पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए राज से पर्दा हटा दिया.

अंधविश्वास में रची साजिश
पुलिस के ने इस हत्या के आरोप में सर्वेश, तेज प्रताप, मनीष, पप्पू और तांत्रिक वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया है. जिसमें तांत्रिक को छोड़कर बाकी सभी अनुज के दोस्त हैं. चारों ने दोस्तों ने अंधविश्वास के चलते अनुज को मौत की नींद सुलाया था. दरअसल, तांत्रिक वेद प्रकाश ने सर्वेश को बताया कि यदि एक रस्सी के सहारे किसी की हत्या कर दी जाए, तो उस रस्सी में एक खास शक्ति उत्पन्न हो जाती है. ऐसी रस्सी को वह पांच से दस लाख रुपये में बिकवा सकता है. इसी के बाद सर्वेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज की हत्या की साजिश रच डाली.

Advertisement

शराब पिलाने के बाद रस्सी से दी फांसी
हत्या वाले दिन आरोपी अनुज को बाइक से अपने साथ ले गए. साजिश के तहत अनुज को रास्ते में शराब पिलाई गई. उसके बाद माल इलाके में मौजूद आम के बाग़ में अनुज के हाथ पैर बांधकर उसके गले में सफेद प्लास्टिक की रस्सी का फंदा डाला गया. और उसके बाद उसे एक पेड़ पर लटका दिया गया. फांसी लगने से अनुज की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद वे रस्सी को एक बोरी में डालकर तांत्रिक के पास पहुंच गए.

दो आरोपी हैं फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रस्सी को बेचना चाहते थे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी. और आखिर कर हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जबकि तांत्रिक के एक अन्य साथी संतोष समेत दो लोग अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

पुलिस ने हत्यारोपियों के चालान कर उन्हें जेल भेज दिया है. इससे पहले पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से देर तक मामले के बारे में पूछताछ भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement