समस्तीपुर: पूर्व मुखिया के हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पिस्टल सहित किया गिरफ्तार

सभी गिरफ्तार अपराधियों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर लिया है. पूछताछ से खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार अपराधी संजय कुमार राय, किराना दुकान चलाता है. इसी के दुकान पर पूर्व मुखिया की हत्या करने की साजिश रची गई थी और इसी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद किया गया है. 

Advertisement
पूर्व मुखिया की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार (फाइल फोटो) पूर्व मुखिया की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार (फाइल फोटो)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • शूटर की मदद लेकर कराई गई हत्या
  • पुलिस आगे की कर रही है जांच

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग में बीते दिन पूर्व मुखिया शशिनाथ झा के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आई है. बता दें कि बीते 8 अगस्त की सुबह बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया वर्तमान मुखिया के पति शशि नाथ झा की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा था. घटना के बाद आईजी अजिताभ कुमार ने निर्देश पर समस्तीपुर के एसपी ने एक कांड के उद्भेदन को लेकर एक एसआईटी टीम का गठन किया था.

Advertisement

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी, मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी अनुसंधान के बाद हत्याकांड का खुलासा करने में कामयाब हो गई. पुलिस ने इस कांड में शामिल कुल पांच अपराधियों में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड में प्रयुक्त सात एमएम पिस्टल, घटना में इस्तेमाल किए गए सफेद और लाल रंग का अपाची मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. 

सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में संजय कुमार राय, सुनील कुमार राय दोनों साकिन (निवासी) बखरी बुजुर्ग थाना मुसरीघरारी, बॉबी राय साकिन निक्सपुर थाना ताजपुर का रहने वाला है. डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने तकनीकी अधिसूचना के आधार पर संलिप्त अपराधियों के  मोबाइल में किए गए चैटिंग के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 

और पढ़ें- MP: मां ने किया ममता का कत्ल! प्रेमी के साथ बेटे ने देखा तो मां ने बेटे को मार डाला

Advertisement

सभी गिरफ्तार अपराधियों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर लिया है. पूछताछ से खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार अपराधी संजय कुमार राय, किराना दुकान चलाता है. इसी के दुकान पर पूर्व मुखिया की हत्या करने की साजिश रची गई थी और इसी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद किया गया है.

घटना में संलिप्त दो और अपराधी राजेश पाल तथा गन्नू राय उर्फ बरका बौवा को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि बड़का बौवा आगामी पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ना चाहता था इसी को लेकर सुपारी देकर पूर्व मुखिया की हत्या करवा दी गयी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement