दिल्लीः नेशनल कबड्डी प्लेयर रोहित कुमार को मिली जमानत

दिल्ली में पत्नी की आत्महत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है. उनकी पत्नी ने सुसाइड नोट में पति रोहित समेत ससुरालवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Advertisement
अदालत ने रोहित और उनके पिता को पासपोर्ट भी जमा कराने के लिए कहा है अदालत ने रोहित और उनके पिता को पासपोर्ट भी जमा कराने के लिए कहा है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

दिल्ली में पत्नी की आत्महत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है. उनकी पत्नी ने सुसाइड नोट में पति रोहित समेत ससुरालवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार द्वितीय की अदालत ने राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित के अलावा उनके पिता विजय सिंह को भी एक-एक लाख रुपये के निजी बांड और इतनी ही राशि के मुचलके पर राहत प्रदान की. और जमानत दे दी.

Advertisement

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार द्वितीय ने कहा कि इस मामले पर पूर्णता से विचार और तथ्यों एवं परिस्थितियों तथा हिरासत की अवधि एवं इस बात पर गौर करने के बाद कि मृतका के सुसाइड नोट एवं ध्वनि संदेशों का सत्यापन अभी बाकी है और एफएसएल परिणाम में वक्त लगेगा, इस मामले में दोनों आरोपियों को जमानत दी जाती है.

अदालत ने जमानत देते हुए पिता पुत्र को ताकीद की कि वे गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे और सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. जब भी जरूरी होगा वे जांच में शामिल होंगे और अपना पासपोर्ट जांच अधिकारी के पास जमा करेंगे. उन्हें कहा गया कि वह अदालत की पूर्वानुमति के बगैर देश से बाहर नहीं जायेंगे.

गौरतलब है कि बीते अक्टूबर माह में दिल्ली में प्रो-कबड्डी लीग प्लेयर रोहित की पत्नी ललिता ने खुदकुशी कर ली थी. आठ माह पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था. जिसमें मृतका ने अपने पति और ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement