रूहानी ने दी चेतावनी, खाड़ी में कयामत बरपा सकता है ईरान का ये कदम!

खाड़ी के हालात फिर खराब हो गए. अमेरिका-ईरान में टेंशन फिर बढ़ने लगी. अमेरिकी दबाव में यूरोप ने ईरान का साथ छोड़ दिया है. साथ ही अमेरिका के खिलाफ ईरान ने 'परमाणु कदम' उठाने की चेतावनी दी है.

Advertisement
अमेरिका और ईरान के बीच कई समय से तनाव के हालात है अमेरिका और ईरान के बीच कई समय से तनाव के हालात है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

एक तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल गर्म है. न्यूकलियर बम का बटन पहले कौन दबाएगा इस पर बयानबाजी चल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ ईरान और अमेरिका की एक-दूसरे को दी जा रही धमकियों ने खाड़ी देश को भी गरमा रखा है. पिछले चार महीनों से जारी ईरान और अमेरिका की ज़ुबानी जंग के बीच अब अचानक ईरान ने धमकी दे दी है कि अगर अमेरिका की वजह से न्यूक्लियर डील फेल होती है तो दुनिया उसके अगले कदम के लिए तैयार रहे. ज़ाहिर है ईरान के इस अगले कदम का मतलब है परमाणु जंग, जो खाड़ी में कयामत ला देगी.

Advertisement

खाड़ी के हालात फिर खराब हो गए. अमेरिका-ईरान में टेंशन फिर बढ़ने लगी. अमेरिकी दबाव में यूरोप ने ईरान का साथ छोड़ दिया है. साथ ही अमेरिका के खिलाफ ईरान ने 'परमाणु कदम' उठाने की चेतावनी दी है. कहना ये है कि जब जब लगने लगता है कि खाड़ी में हालात बेहतर हो रहे हैं. तब तब फिर कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है कि घूम-फिर कर सुई युद्ध पर अटक जाती है.

दरअसल, ईरान को उम्मीद थी कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में फ्रांस में हुई जी-7 देशों की सम्मिट में जेसीपीए यानी ज्वाइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन में उसकी परमाणु डील को लेकर ना सिर्फ चर्चा होगी बल्कि कोई रास्ता भी निकलेगा. फ्रांस ने कोशिश भी की और ऐन मौके पर ईरान के विदेश मंत्री को पेरिस बुलाकर उनसे बात भी की मगर कोई नतीजा नहीं निकला. उल्टा अमेरिका ईरानी विदेशमंत्री को फ्रांस बुलाए जाने पर नाराज़ हो गया.

Advertisement

आपको बता दें कि जेसीपीए में ईरान के साथ जो फाइव प्लस वन देश शामिल हैं उनमें फ्रांस भी है. फ्रांस लगातार कोशिश कर रहा है कि खाड़ी के हालात बेहतर हो जाएं. मगर अमेरिका के डील से अलग होने और ईरान पर कई महीनों से लगे आर्थिक प्रतिबंधों से अब राष्ट्रपति रुहानी काफी तैश में हैं और वो इस डील में शामिल फ्रांस को आगाह कर रहे हैं कि यूरोपीय देश परमाणु समझौते से हटते हैं तो ईरान भी अपना अगला कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगा.

दुनिया समझ रही है कि ईरान के अगले कदम का मतलब है उसका परमाणु कार्यक्रम. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ये धमकी फ्रांसिसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत करते हुए दी. रुहानी ने आगाह किया कि अगर यूरोपीय देश ने वक्त रहते नई शर्तों पर बात नहीं की तो वो 2015 के परमाणु सौदे से हटकर एक कड़ा कदम उठाएंगे. ईरान ने धमकी दी है कि यूरोपीय देश शुक्रवार तक उसे ये बताएं कि वो किस तरह अपने कच्चे तेल को वैश्विक बाजार में बेचे.

ईरान के सरकारी प्रवक्ता अली रबीई के मुताबिक ईरान का तेल खरीदा जाना चाहिए और इस पैसे की सुलभ वापसी होना चाहिए. यही हमारी बातचीत का एजेंडा है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि किन शर्तों पर बातचीत होनी है. यूरोपीय देश अगर इस सप्ताह खत्म हो रही समय सीमा के भीतर नई शर्तों पर बात नहीं करते तो हम 2015 के परमाणु सौदे से हटकर एक कड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे.

Advertisement

ईरान ने 4 साल पहले दुनिया के पांच ताकतवर देशों से परमाणु समझौता किया था. जिनमें अमेरिका, चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और जर्मनी शामिल थे. मगर पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से अमेरिका को बाहर निकालकर ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे. जिसके चलते ईरान अपना कच्चा तेल नहीं बेच पा रहा है. अमेरिका ने साफ कहा था कि ईरान का कच्चा तेल खरीदने वालों को भी अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा.

ईरान अपने परमाणु समझौते को बचाने के लिये लगातार कोशिशें कर रहा है. डेडलाइन करीब आने से पहले ईरानी विदेश मंत्री जावाद जरीफ मॉस्को में हैं जबकि उप विदेश मंत्री फ्रांस में बातचीत कर रहे हैं. जानकार मान रहे हैं कि ये ईरान की आखिरी कोशिश है. जिसके बाद ईरान आर-पार के मूड में आ जाएगा.

ये धमकी ईरानी विदेशमंत्री दे रहे हैं मगर शब्द राष्ट्रपति रुहानी के हैं. मतलब साफ है कि ईरान किसी भी कीमत पर अमेरिका के सामने झुकने को तैयार नहीं है. अगर अमेरिका किसी तरह की बातचीत करना चाहता है तो उसे ईरान की ताज़ा शर्तों पर मुहर लगानी होगी. ईरान की शर्त ये है कि उसके ऊपर लगे सभी प्रतिबंधों को पूरी तरह हटाया जाए. बात तभी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement