सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व ज्वॉइंट डायरेक्टर जेपी सिंह घूसकांड मामले में दो अहम लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली से जितेंन्द्र अरोड़ा उर्फ जितेंद्र दुबई को गिरफ्तार किया गया है, वहीं सीबीआई ने मुंबई से सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड को गिरफ्तार किया है. कुल मिलाकर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
शातिर बुकी अरोड़ा गिरफ्तार
सीबीआई ने दिल्ली के मॉडल टाउन से जितेन्द्र अरोड़ा उर्फ जितेन्द्र दुबई को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक जितेन्द्र मैच फिक्सिंग, मनी लाउंडरिंग और विदेशों से भारत में चलाए जाने वाले सट्टे का किंगपिंन है. सीबीआई ने जितेन्द्र के ठीकाने पर छापा मार कर लाखों रुपये और अहम दस्तावेज बरामद किए हैं. जितेन्द्र अरोड़ा की लंदन और दुबई में कोठियां है, जो सट्टे और मैच फिक्सिंग के पैसे से बनाई गई हैं.
अरोड़ा का रोल
सूत्रों के मुताबिक ई.डी. के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर जे.पी. सिंह ने आईपीएल से जुड़े फिक्सिंग और विदेशों से भारत में चलाए जा रहे गैंग का पर्दाफाश किया था. इस केस में अरोड़ा का नाम भी आया था. जेपी सिंह से जितेन्द्र अरोड़ा ने सांग-गाठ कर ली और केस से अपना नाम हटवा लिया. अरोड़ा, जेपी सिंह के लिए दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई समेत भारत में बैठे बड़े बुकी से पैसे वसूल करता था.
सोनू जालान की गिरफ्तारी और रोल
सीबीआई ने दूसरी बड़ी गिरफ्तारी मुंबई से सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड़ के तौर पर की है. सोनू मलाड़ पहले भी मंबई पुलिस के हांथो आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस से पूछताछ में सोनू जालान ने खुलासा किया था की इसने आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग के लिए श्रीलंका के एक खिलाड़ी को एक हजार करोड़ दिए थे. ई.डी के केस में सोनू जालान का नाम भी आया था. लेकिन ये भी जे.पी सिंह के साथ मिलकर मुंबई के बुकियों से जे.पी सिंह के लिए पैसे वसूल करने लगा था. सट्टे और फिक्सिंग की दुनिया में सोनू जालान एक बड़ा नाम है. सीबीआई ने इसके पास से लाखों रुपये और अहम दस्तावेज बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला
साल 2015 में ई.डी के डायरेक्टर के पास शिकायत आई कि अहमदाबाद ई.डी. में ज्वाइंट डायरेक्टर के तौर पर पोस्टेड जेपी सिंह देश के बड़े बुकी और सट्टेबाजों से गिरफ्तार ना करने की एवज में करोड़ों वसूल कर रहे हैं. दिल्ली में बैठे ई.डी. डायरेक्टर ने खुद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई ने इस मामले में 2015 में ही आईपीसी की धारा 120 बी, सेक्शन-7,12,13 समेत कई धाराओं में जेपी सिंह (आईआरएस आफिसर) समेत प्राइवेट लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. अहम सबूत मिलने के बाद सीबीआई ने पूरे देश में छापेमारी कर जितेन्द्र को दिल्ली और सोनू जालान को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की छापेमारी जारी है. जल्द इस मामले में कई और बड़ी गिरफ्तारियां होंगी.
परवेज़ सागर / अरविंद ओझा