देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 205 नए केस आए हैं. पिछले दिन के मुकाबले 24 प्रतिशत ज्यादा केस हैं. दिल्ली में कोरोना के एक हजार 414 नए केस दर्ज हुए. हरियाणा में 505 और उत्तर प्रदेश में 331 केस सामने आए. बीते 24 घंटे में 31 लोगों को कोरोना से जान गंवानी पड़ी. पिछले 24 घंटे में 372 एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 19 हजार 509 हुई है. बच्चों को टीकाकरण का अभियान शुरू होने वाला है. ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों की सेफ्टी के लिए बहुत चिंतित हैं. जानें एक्सपर्ट से कि कैसे बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाये.