देश में कोरोना के केस 52 लाख के पार पहुंच गए हैं. 24 घंटे में 96 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. एक दिन में 1174 लोगों की मौत हो गई. कुल कोरोना केस में से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41 लाख के पार है. अब तक 84 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों का 60 फीसदी हिस्सा 5 राज्यों से हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालात से निपटने के लिए एक्सपर्ट टीम बनाई है. देश में अबतक करीब सवा 6 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
Coronavirus case tally of India crossed 52 lakh mark with a spike of 96,424 new cases and 1,174 deaths in the past 24 hours. The total case tally stands at 52,14,678 including 10,17,754 active cases, 41,12,552 cured/discharged/migrated and 84,372 deaths, Ministry of Health and Family Welfare said on Friday. Watch this report.