जानिए दिल्ली में कब और कैसे 1 लाख के पार पहुंचा कोरोना केस का आंकड़ा...

संक्रमण के इन एक लाख मामलों में से 74 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. दिल्ली में अभी कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 72 फीसदी है.

Advertisement
फाइल फोटो-पीटीआई फाइल फोटो-पीटीआई

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

  • दिल्ली में पहला केस 2 मार्च को आया था
  • 3 हफ्ते में 50 हजार से ज्यादा मामले आए

देश की राजधानी में कोरोना वायरस ने 1 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. 6 जुलाई को दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे के नए कोरोना मरीज की संख्या 1379 जुड़ते ही कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1,00,823 तक पहुंच गया. अबतक के आंकड़ों का आकलन करें तो दिल्ली में पिछले 3 हफ्ते में 50 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं.

Advertisement

आइए जानते हैं दिल्ली में पिछले 4 महीनों में कोरोना वायरस ने कब-कब और कितने समय में 10 हजार का आंकड़ा पार किया.

- दिल्ली में कोरोना का पहला मामला 2 मार्च को सामने आया था और इसके बाद कोरोना को 10 हजार के आंकड़े तक पहुंचने में करीब ढाई महीने का समय लगा. 18 मई को दिल्ली में 299 मामले दर्ज हुए थे, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 10,054 पर पहुंच गया था.

- 18 मई से ठीक 15 दिन बाद ही दिल्ली में कोरोना 20 हजार को पार कर गया. 2 जून को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 22,132 दर्ज किए गए.

- 2 जून के बाद दिल्ली में कोरोना ने 8 दिन में ही 20 हजार से 30 हजार तक का सफर तय कर लिया. 10 जून को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में 1501 नए मामले दर्ज हुए, जिसके बाद कोरोना दिल्ली में 32,810 के आंकड़े पर पहुंच गया.

Advertisement

- 10 जून से अगले 4 दिन बाद ही दिल्ली में कोरोना ने 40 हजार के आंकड़े को पार कर लिया था, 14 जून को दिल्ली में कोरोना की संख्या 41,182 पर पहुंच गई.

- 14 जून के बाद 40 हजार का आंकड़ा पार कर चुके कोरोना को 50 हजार तक पहुंचने में 5 दिन का समय लगा. 19 जून को दिल्ली में 3137 मामले दर्ज हुए, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 53,116 पर पहुंच गया था.

- 19 जून से महज तीन दिन बाद ही कोरोना का आंकड़ा 60 हजार को पार कर गया. 22 जून को दिल्ली में कुल मामले 62,655 तक पहुंच गए.

- हालांकि अगले 10 हजार कोरोना के मामले सिर्फ 2 दिन में ही बढ़ गए. 24 जून को दर्ज हुए 3788 मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 70,390 पर पहुंच गया था.

- 70 हजार से 80 हजार के आंकड़े को कोरोना ने तीन दिन में पार किया और 27 जून को आए 2948 मामलों ने दिल्ली में कोरोना को 80,188 पर पहुंचा दिया.

- 27 जून से अगले पांच दिन में ही कोरोना 90 हजार को पार कर गया. 2 जुलाई को दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 92,175 दर्ज किए गए.

Advertisement

- जुलाई में जून के आखिरी हफ्ते की तुलना में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई और 90 हजार से एक लाख तक पहुंचने में कोरोना को 4 दिन लगे. 6 जुलाई को सामने आए 1379 मामलों ने दिल्ली में कोरोना को 1,00,823 पर पहुंचा दिया.

- 7 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 102831 तक पहुंच गए हैं.

कोरोना से रिकवरी रेट है 72 फीसदी

हालांकि संक्रमण के इन एक लाख मामलों में से 74 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. दिल्ली में अभी कोरोना से रिकवरी रेट 72 फीसदी है.

कोरोना से ठीक हुए मरीजों से फीडबैक लेगी दिल्ली सरकार, पूछेगी- क्या प्लाज्मा देना चाहेंगे

बता दें कि दिल्ली में फिलहाल सबसे अधिक कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं और कोरोना के अधिक मामले सामने आने में कोरोना टेस्टिंग की भी एक अहम भूमिका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement