कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जा रहा है लखनऊ का हज हाउस

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, हज हाउस में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसमें एसिम्टोमैटिक मरीजों का उपचार किया जाएगा.

Advertisement
फाइल फोटो-ANI फाइल फोटो-ANI

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

  • डीएम ने हज हाउस का निरीक्षण किया
  • 1000 बेड की क्षमता का है ये कोविड सेंटर

लखनऊ में हज हाउस को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जा रहा है. यह सेंटर एसिम्टोमैटिक मरीज के लिए 1000 बेड क्षमता वाला बनाया जा रहा है. बुधवार को निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश हज हाउस पहुंचे.

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, हज हाउस में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसमें एसिम्टोमैटिक मरीजों का उपचार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 15 दिन में कोविड केयर सेंटर तैयार हो जाएगा.

Advertisement

वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में 1196 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केस 9980 और पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 20331 है. अब तक कोरोना से कुल 845 मरीजों की मौत हुई है. मंगलवार को प्रदेश में 34085 सैंपल्स की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 10,03,280 सैंपल्स की जांच हुई है.

दिल्ली समेत कई शहरों में छापे, शुरू हो गया विकास दुबे का 'काउंटडाउन'

अब तक प्रदेश में 34,314 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं. इनकी मदद से अब तक 14,647 सिम्प्टोमैटिक लोगों की पहचान की जा चुकी है. कोविड और संचारी रोगों के मद्देनज़र तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार 75 जनपदों के सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पेय जल सफाई का एक अभियान चलाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement