लॉकडाउन में शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, दिल्ली HC में आज सुनवाई

हाईकोर्ट ने नॉर्थ एमसीडी से कहा कि आखिर शिक्षक ही क्यों अपना वेतन पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाएं. इससे पहले 12 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों की तनख्वाह को भी 24 जून तक देने के आदेश दिए थे.

Advertisement
नगर निगम के शिक्षकों को मार्च से सैलरी नहीं मिली है (फोटो- पीटीआई) नगर निगम के शिक्षकों को मार्च से सैलरी नहीं मिली है (फोटो- पीटीआई)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

  • नॉर्थ MCD के शिक्षकों को मार्च से वेतन नहीं मिला
  • शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट आज नॉर्थ एमसीडी के शिक्षकों के लॉकडाउन के दौरान मार्च से रुके हुए वेतन से जुड़ी अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ की याचिका पर सुनवाई करने जा रहा है. कोर्ट ने पिछले हफ्ते नॉर्थ एमसीडी को निर्देश दिया था कि सभी शिक्षकों का मार्च से अब तक का रुका हुआ वेतन 1 हफ्ते में उन्हें दिया जाए.

शिक्षकों के रुके वेतन पर सुनवाई

Advertisement

आज होने वाली सुनवाई में नॉर्थ एमसीडी को कोर्ट में अपना हलफनामा देकर ये साफ करना है कि उसने पिछले 1 हफ्ते के दौरान कितने शिक्षकों को कितना वेतन दे दिया है. यह भी मुमकिन है कि आज की सुनवाई में नॉर्थ एमसीडी एक बार फिर फंड ना होने का बहाना बनाकर शिक्षकों को वेतन देने से पल्ला झाड़ ले.

इससे पहले 18 जून को हुई सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने नॉर्थ एमसीडी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि किसी भी हाल में शिक्षकों का वेतन नहीं रोका जाना चाहिए. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान एमसीडी के बाकी और कर्मचारियों के वेतन को नहीं रोका गया है तो फिर फंड की कमी का तर्क देकर शिक्षकों के वेतन को रोके जाने पर कोर्ट तल्खी दिखा सकता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

एमसीडी के शिक्षकों ने हाईकोर्ट में दी है याचिका

नॉर्थ दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के संगठन अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा यह याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गई थी. हाईकोर्ट ने नॉर्थ एमसीडी से कहा कि आखिर शिक्षक ही क्यों अपना वेतन पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाएं. इससे पहले 12 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों की तनख्वाह को भी 24 जून तक देने के आदेश दिए थे. तनख्वाह ना मिलने पर डॉक्टरों ने अस्पतालों में हड़ताल तक करने की चेतावनी दे दी थी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वेतन के लिए अदालत जाते रहे हैं शिक्षक

नॉर्थ एमसीडी में शिक्षकों का वेतन रोके जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शिक्षकों ने वेतन के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और समय-समय पर कोर्ट के आदेश के बाद ही शिक्षकों को वेतन मिल सका है.

एमसीडी का तर्क होता है कि उसका फंड दिल्ली सरकार समय पर रिलीज नहीं करती. जबकि दिल्ली सरकार कहती है कि उन्हें केंद्र सरकार से ही फंड नहीं मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement