कर्नाटक में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 178 नए केस

कर्नाटक में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. राज्य में संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है. बीते 24 घंटे में कर्नाटक से 178 नए कोविड-19 के केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 35 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

Advertisement
कर्नाटक में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (फाइल फोटो-PTI) कर्नाटक में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

  • कर्नाटक में लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण के केस
  • अब तक 2,711 लोग संक्रमित, 47 की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में 178 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में किसी की भी जान कोरोना वायरस के चलते नहीं गई है.

Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके 35 मरीजों को बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज किए गए सभी लोगों को कुछ दिनों तक क्वारनटीन रहना होगा. कर्नाटक में कोरोना वायरस से अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या कर्नाटक में बढ़कर 869 हो गई है.

राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,793 है. वहीं अब तक कुल 2,711 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमित इलाकों को सील करने के बाद भी कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में अब तक 1,65,799 लोग कोरोना संक्रमित

Advertisement

कर्नाटक भी देश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों में से एक है. वहीं देश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से अब तक 1,65,799 लोग संक्रमित हुए हैं.

कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या देश में 89,987 है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 71,105 हो गई है. देश में कोरोना से अब तक 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement