कोरोना का नया वैरिएंट Deltacron पसार रहा पांव, WHO बोला- सभी देश अलर्ट रहें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी सिर्फ चीन और यूरोपीय देशों तक ही सीमित नहीं रहेगी.

Advertisement
Deltacron ने बढ़ाई चिंता (सांकेतिक तस्वीर) Deltacron ने बढ़ाई चिंता (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • कोरोना के नए वैरिएंट ने फिर बढ़ाई चिंता
  • अभी महामारी का अंत नहीं हुआ: WHO

दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. चीन में कोरोना के मामले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पश्चिमी यूरोप के भी कई देशों में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेताया है कि कई हफ्तों से कोरोना के गिरते मामलों के बाद अचानक आंकड़ों में होने वाली बढ़ोतरी किसी बड़ी मुसीबत का नजर आने वाला छोटा सा सिरा है. 

Advertisement

WHO के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि हर देश अलग-अलग चुनौतियों के साथ एक अलग स्थिति का सामना कर रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. हम सभी देशों से अलर्ट रहने की गुजारिश करते हैं. वैक्सीनेशन, टेस्टिंग इत्यादि सभी जरूरी प्रक्रियाएं जारी रखें. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों पर उन्होंने कहा कि महामारी की अभी जो वास्तविक स्थिति है हम उसका एक छोटा हिस्सा ही देख पा रहे हैं, लेकिन ये एक बड़ी मुसीबत जैसी है. 

कई देशों में मिले Deltacron के मामले

बता दें कि WHO ने हाल ही में माना है कि दुनिया के कई देशों में Deltacron के मामले भी सामने आए हैं. जिन देशों में Deltacron के मामले सामने आए हैं, उनमें फ्रांस, नीदरलैंड्स, डेनमार्क और अमेरिका का नाम भी शामिल है.

Advertisement

WHO के मुताबिक, कोविड-19 के वायरस के 5 सब-वैरिएंट हैं- BA.1, BA.1.1, BA.2, BA.2.2 और BA.3. अब जिस वायरस ने चिंता बढ़ा दी है, उसका वैज्ञानिक नाम BA.1 + B.1.617.2 है. माना जा रहा है कि एक ही समय में डेल्टा और ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज से डेल्टाक्रॉन का उदय हुआ है. ब्रिटेन में सबसे पहले इसके केस सामने आए थे.
 

हॉन्ग कॉन्ग में बिगड़ रहे हालात 

बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते रविवार को यहां कोविड के 32,430 नए केस सामने आए थे. वहीं 264 लोगों की मौत हो गई थी. हॉन्ग कॉन्ग के नेता ने कहा कि शहर के 3,00,000 लोग घर में आइसोलेट हैं. जहां एक तरफ दुनिया में कोविड के नियमों में छूट दी जा रही है. वहीं यहां नियमों को और सख्त किया गया है. हॉन्ग कॉन्ग में दूसरे जगहों से आए लोगों और किसी संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के लिए 21 दिन के क्वारंटीन का नियम बनाया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement