UP के जेलों में चला कोरोना टेस्टिंग अभियान, 500 से अधिक कैदियों की जांच

उत्तर प्रदेश की जेलों में कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. गुरुवार को बदायूं, रामपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बाराबंकी, बहराइच, सुल्तानपुर और मेरठ के जेलों में बंद कैदियों और जेलकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया.

Advertisement
कोरोना जांच करवाता शख्स (फाइल फोटो-PTI) कोरोना जांच करवाता शख्स (फाइल फोटो-PTI)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

  • आगरा सेंट्रल जेल में 10 कैदी मिले थे पॉजिटिव
  • प्रदेश के बाकी जिलों में चला टेस्टिंग अभियान

उत्तर प्रदेश के आगरा सेंट्रल जेल में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. अब प्रदेश की बाकी जेलों में कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. गुरुवार को बदायूं, रामपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बाराबंकी, बहराइच, सुल्तानपुर और मेरठ के जेलों में बंद कैदियों और जेलकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया.

Advertisement

सरकार के मुताबिक, आधा दर्जन से अधिक जेलों में बंद 524 बंदियों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसके साथ 29 स्टाफ का भी टेस्ट किया गया है. जिला कारागार बदायूं में 19 बंदी और 4 स्टाफ, जिला जेल रामपुर में 25 बंदी और 15 स्टाफ, जिला जेल मुजफ्फरनगर में 12 बंदी का कोरोना टेस्ट किया गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके अलावा जिला जेल बागपत में 4 बंदी, जिला जेल बाराबंकी में 2 बंदी और एक स्टाफ, जिला जेल बहराइच में 09 बंदी और 01 स्टाफ, जिला जेल बलरामपुर में 12 बंदी और 8 स्टाफ, अस्थाई जेल सुल्तानपुर में 04 बंदी और अस्थाई जेल मेरठ में 21 बंदी का टेस्ट किया गया.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

Advertisement

आज कुल 108 बंदी और 29 स्टाफ का टेस्ट किया गया, जबकि कल 416 कैदियों का टेस्ट हुआ था. हालांकि, अभी किसी की रिपोर्ट के बारे में कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जेलों में संदिग्धों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement