कोरोना: भारत में लॉकडाउन का पालन जरूरी, यूरोप में 59,000 लोगों की बची जान

चीन में कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस ने यूरोप को अपनी चपेट में ले लिया है. यूरोप में सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है. इटली में कोरोना से अबतक 12,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच ब्रिटेन में एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूरोप में लॉकडाउन लागू होने के कारण 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है.

Advertisement
इटली में कोरोना से हुईं सबसे ज्यादा मौतें इटली में कोरोना से हुईं सबसे ज्यादा मौतें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

  • यूरोप के इटली-स्पेन-फ्रांस में कोरोना का कहर जारी
  • इम्पिरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं की रिपोर्ट

चीन के वुहान से शुरू होने वाला कोरोना वायरस यूरोप में तबाही मचा रहा है. वहां इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो रहा है. उधर, ब्रिटेन के विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना से इतनी मौत होने के बावजूद जबरदस्त लॉकडाउन के कारण यूरोप में करीब 59,000 लोगों की जान बचाई जा सकी है. अगर लॉकडाउन समय पर नहीं होता तो मौत का आंकड़ा और बड़ा होता.

Advertisement

यूरोप के 11 देशों में कोरोना का कहर जारी

यूरोप के 11 देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एएफपी के हवाले से बताया है कि इम्पीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रभावित देशों में लॉकडाउन के कारण कोरोना से होने वाली मौत की संख्या को कम किया जा सका है.

किन देशों में अबतक हुईं कितनी मौतें

इन शोधकर्ताओं ने सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित इटली और स्पेन में होने वाली मौत और अगर समय पर स्कूल-कॉलेज बंद न होते तो होने वाली मौत की तुलना की. बता दें कि इटली में अबतक कोरोना से 12,428 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली के अलावा स्पेन में 8,464, फ्रांस में 3,523 और ब्रिटेन में 1,789 लोगों की अबतक कोरोना से मौत हो चुकी है.

Advertisement

सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया, ''यूरोप के 11 देशों में समय पर होने वाली लॉकडाउन जैसी कार्रवाई से 31 मार्च तक एक अनुमान के मुताबिक 59,000 लोगों की जान बचाई जा सकी. अगर ऐसी कार्रवाई समय पर नहीं होती तो मौत का आंकड़ा और बड़ा हो सकता था." इस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा जान इटली में बचाई गई है.

किस देश में लॉकडाउन से कितनी जान बची

इटली- 38,000

स्पेन- 16,000

फ्रांस- 2,500

बेल्जियम- 560

जर्मनी- 550

ब्रिटेन- 370

स्विट्जरलैंड- 340

आस्ट्रिया- 140

स्वीडन- 82

डेनमार्क- 69

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement