महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो नए केस आ हैं. पहला केस मुंबई में और दूसरा केस उल्हास नगर में मिला है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को रोका गया है. एक डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी डॉक्टरों को क्वारनटीन किया गया है.
लखनऊ के केजीएमयू में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया. यहां कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. इलाज कर रहा एक रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमित हो गया था. इसके बाद उसके साथ सभी डॉक्टरों को 5 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रखने का फैसला किया गया है. 14 डॉक्टरों की टीम को केजीएमयू में ही रोका गया है.
कोरोना वायरस: आधी रात को चेकिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे मोदी के मंत्री, यात्रियों से की बात
6 मरीजों का चल रहा है इलाज
फिलहाल, लखनऊ के केजीएमयू में 6 नए मरीजों को भर्ती किया गया है. इसमें दो रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके अलावा एक शख्स अमेरिका, एक शख्स ओमान और एक शख्स दुबई से लौटा है, जिसका इलाज किया जा रहा है. केजीएमयू, पीजीआई और राम मनोहर लोगिया के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी.
महाराष्ट्र में सामने आए दो नए केस
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है. गुरुवार सुबह भी महाराष्ट्र में दो नए केस मिले. 22 साल की युवती, जो कि लंदन से आई थी. उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इसके अलावा उल्हासनगर में 45 साल की महिला का रिज्ल्ट भी पॉजिटिव आया है. वह दुबई से आई थी. महाराष्ट्र में अब तक 47 केस सामने आ चुके हैं.
आज आए चार केस, अब तक 172
इस बीच कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार सुबह 10 बजे तक चार नए मामले सामने आए. दो महाराष्ट्र, एक चंडीगढ़ और एक आंध्र प्रदेश में संक्रमित मिले हैं. चारों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अब तक पूरे देश में मरीजों की संख्या 172 हो गई है. इसमें से तीन की मौत हो गई है, जबकि 16 ठीक हो चुके हैं.
कुमार अभिषेक / कमलेश सुतार