पूर्व मंत्री की गुहार- योगी जी कृपया ध्यान दें, जान से मारने की धमकी मिल रही है

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि एक अज्ञात शख्स ने 14 मई को उन्हें फोन कर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र को भी ऐसी धमकी मिली है. इस मामले में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर पूरी घटना की जानकारी दी है.

Advertisement
यूपी पुलिस (फाइल फोटो) यूपी पुलिस (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

  • ओपी राजभर को जान से मारने की धमकी
  • फोन पर शख्स ने की गाजी गलौज
  • यूपी पुलिस ने दर्ज किया केस

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वह मंत्रिमंडल के सदस्य भी रह चुके हैं.

Advertisement

अज्ञात शख्स ने दी जान से मारने की धमकी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि एक अज्ञात शख्स ने 14 मई को उन्हें फोन कर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र को भी ऐसी धमकी मिली है. इस मामले में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर पूरी घटना की जानकारी दी है.

'योगी आदित्यनाथ जी कृपया ध्यान दीजिए'

ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कहा है किमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, कृपया ध्यान दीजिए मुझे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है, पूर्व में भी मेरी पार्टी के महासचिव अरविंद राजभर को भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. इस लॉकडाउन में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है तो यह सोचनीय है कि अपराधियों पर किसकी शह है? कृपया मामलें को संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करवाएं, ताकि भविष्य में अप्रिय घटना न हो.

Advertisement
गाजीपुर पुलिस ने दर्ज किया केस

इस मामले में उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और 507 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस अब एफआईआर में दर्ज नंबर के आधार पर कॉलर की तलाश कर रही है.

पुलिस का कहना है कि कासिमाबाद के एक गांव में जाते समय ओमप्रकाश राजभर को रास्ते में एक नंबर से कॉल आया था. इस दौरान शख्स ने उनसे गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. मामले की जांच गाजीपुर की कासिमाबाद पुलिस कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement