'जब सोनू लोगों को बस से भेज सकते हैं तो हम ऑक्सीजन क्यों नहीं', ये NGO बना दिल्ली की संजीवनी

इस एनजीओ को चलाने वाले चिंटू ने बताया है कि पहले उनके पास सिर्फ मुंबई से ही ऑक्सीजन के लिए कॉल आती थीं,लेकिन अब उन्हें दिल्ली से कई फोन आने लगे हैं. ऐसे में उन्होंने इस ट्रक सर्विस को शुरू किया है.

Advertisement
दिल्ली के लिए संजीवनी मुंबई का एनजीओ दिल्ली के लिए संजीवनी मुंबई का एनजीओ

विद्या

  • मुंबई,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • दिल्ली के लिए संजीवनी मुंबई का एनजीओ
  • ट्रक के जरिए पहुंचा रहे ऑक्सीजन
  • रवीना टंडन-सलमान खान से मदद

कोरोना के इस मुश्किल दौर में लोगों ने काफी तकलीफों का सामना किया है, लेकिन इसी मुश्किल दौर में कई लोगों ने मदद का हाथ भी बढ़ाया है जिस वजह से कोरोना के खिलाफ ये जंग कुछ आसान बन पाई है. किसी ने मुफ्त में खाना बांटा तो किसी ने जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवा दीं. अब मुंबई का एक एनजीओ भी दिल्ली के लिए संजीवनी बन गया है. उस एनजीओ की तरफ से  ऑक्सीजन दी जा रही है.

Advertisement

दिल्ली के लिए संजीवनी बना मुंबई का एनजीओ

मुंबई के इस एनजीओ का नाम खुशियां हैं जो लंबे समय से कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहा है. जरूरी स्थानों पर समय रहते ऑक्सीजन पहुंचाना तो उनका मेन काम है. बताया गया है कि ये एनजीओ पहले सिर्फ मुंबई तक ही अपनी सेवा दे रहा था, लेकिन अब क्योंकि मायानगरी में स्थिति कंट्रोल में आ गई है, ऐसे में अब राजधानी दिल्ली की मदद की जा रही है.

वहां पर बहुत जल्द 100 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचने जा रहे हैं. मुंबई से एक ट्रक के जरिए इन सिलेंडर को राजधानी पहुंचाया जाएगा. मालूम चला है कि इस एनजीओ को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन से खास मदद मिली है. वहीं सलमान खान की टीम भी इस नेक काम में अपना योगदान दे रही है.

Advertisement

क्लिक करें- कोरोनाः ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी जारी, घर में पैक हो रही थी स्वाब टेस्टिंग स्टिक 

ट्रक के जरिए पहुंचा रहे ऑक्सीजन

इस एनजीओ को चलाने वाले चिंटू ने बताया है कि पहले उनके पास सिर्फ मुंबई से ही ऑक्सीजन के लिए कॉल आती थीं,लेकिन अब उन्हें दिल्ली से कई फोन आने लगे हैं. ऐसे में उन्होंने इस ट्रक सर्विस को शुरू किया है. वे कहते हैं- दिल्ली से हमें रोज के 10-15 कॉल आते हैं, तो हमने सोचा कि जब पिछले साल सोनू सूद ने लोगों को ट्रक से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दिया तो हम क्यों ना ऑक्सीजन को पहुंचा दें. चिंटू ने ये भी बताया है कि इस काम को करने के लिए उनके पास पर्याप्त फंड नहीं थे, ऐसे में उन्हें रवीना टंडन से इस काम के लिए आर्थिक मदद मिली है. उनके मुताबिक भविष्य में एक्ट्रेस की तरफ से और मदद की जानी है.

वैसे इस मुश्किल समय में ऑक्सीजन का इंतजाम करना इस एनजीओ के लिए भी बड़ी चुनौती थी. उन्होंने 100 सिलेंडर का लक्ष्य बनाया था और अपने तमाम कॉन्टैक्ट्स के जरिए इसे पूरा किया और फिर अब इसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. बताया गया है कि लगभग 50 वेंडर से बातचीत कर ये 100 सिलेंडर का इंतजाम हुआ है. अब क्योंकि इन्हें दिल्ली भी सुरक्षित पहुंचाना है, ऐसे मे एनजीओ के ही कुछ लोग साथ जाने वाले हैं. इन सिलेंडर को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement

सलमान खान भी कर रहे मदद

जानकारी तो ये भी मिली है कि बहुत जल्द चंडीगढ़ तक भी 200 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जाएंगे. ये जिम्मा भी इस एनजीओ ने ले रखा है. बताया गया है कि सलमान खान की टीम से किसी साहिल शर्मा ने उनसे संपर्क साधा था और उसके बाद ही 200 सिलेंडर चंडीगढ़ पहुंचाने का फैसला हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement