कोरोना के इस मुश्किल दौर में लोगों ने काफी तकलीफों का सामना किया है, लेकिन इसी मुश्किल दौर में कई लोगों ने मदद का हाथ भी बढ़ाया है जिस वजह से कोरोना के खिलाफ ये जंग कुछ आसान बन पाई है. किसी ने मुफ्त में खाना बांटा तो किसी ने जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवा दीं. अब मुंबई का एक एनजीओ भी दिल्ली के लिए संजीवनी बन गया है. उस एनजीओ की तरफ से ऑक्सीजन दी जा रही है.
दिल्ली के लिए संजीवनी बना मुंबई का एनजीओ
मुंबई के इस एनजीओ का नाम खुशियां हैं जो लंबे समय से कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहा है. जरूरी स्थानों पर समय रहते ऑक्सीजन पहुंचाना तो उनका मेन काम है. बताया गया है कि ये एनजीओ पहले सिर्फ मुंबई तक ही अपनी सेवा दे रहा था, लेकिन अब क्योंकि मायानगरी में स्थिति कंट्रोल में आ गई है, ऐसे में अब राजधानी दिल्ली की मदद की जा रही है.
वहां पर बहुत जल्द 100 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचने जा रहे हैं. मुंबई से एक ट्रक के जरिए इन सिलेंडर को राजधानी पहुंचाया जाएगा. मालूम चला है कि इस एनजीओ को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन से खास मदद मिली है. वहीं सलमान खान की टीम भी इस नेक काम में अपना योगदान दे रही है.
क्लिक करें- कोरोनाः ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी जारी, घर में पैक हो रही थी स्वाब टेस्टिंग स्टिक
ट्रक के जरिए पहुंचा रहे ऑक्सीजन
इस एनजीओ को चलाने वाले चिंटू ने बताया है कि पहले उनके पास सिर्फ मुंबई से ही ऑक्सीजन के लिए कॉल आती थीं,लेकिन अब उन्हें दिल्ली से कई फोन आने लगे हैं. ऐसे में उन्होंने इस ट्रक सर्विस को शुरू किया है. वे कहते हैं- दिल्ली से हमें रोज के 10-15 कॉल आते हैं, तो हमने सोचा कि जब पिछले साल सोनू सूद ने लोगों को ट्रक से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दिया तो हम क्यों ना ऑक्सीजन को पहुंचा दें. चिंटू ने ये भी बताया है कि इस काम को करने के लिए उनके पास पर्याप्त फंड नहीं थे, ऐसे में उन्हें रवीना टंडन से इस काम के लिए आर्थिक मदद मिली है. उनके मुताबिक भविष्य में एक्ट्रेस की तरफ से और मदद की जानी है.
वैसे इस मुश्किल समय में ऑक्सीजन का इंतजाम करना इस एनजीओ के लिए भी बड़ी चुनौती थी. उन्होंने 100 सिलेंडर का लक्ष्य बनाया था और अपने तमाम कॉन्टैक्ट्स के जरिए इसे पूरा किया और फिर अब इसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. बताया गया है कि लगभग 50 वेंडर से बातचीत कर ये 100 सिलेंडर का इंतजाम हुआ है. अब क्योंकि इन्हें दिल्ली भी सुरक्षित पहुंचाना है, ऐसे मे एनजीओ के ही कुछ लोग साथ जाने वाले हैं. इन सिलेंडर को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाएगा.
सलमान खान भी कर रहे मदद
जानकारी तो ये भी मिली है कि बहुत जल्द चंडीगढ़ तक भी 200 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जाएंगे. ये जिम्मा भी इस एनजीओ ने ले रखा है. बताया गया है कि सलमान खान की टीम से किसी साहिल शर्मा ने उनसे संपर्क साधा था और उसके बाद ही 200 सिलेंडर चंडीगढ़ पहुंचाने का फैसला हुआ.
विद्या