पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर देश के सभी अस्पतालों को बैलून और फूल से सजाया गया है. पूरे देश में उत्सव का माहौल लग रहा है. वहीं पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) में आजतक ने उस शख्स से बात की जिन्हें सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा.
रामबाबू नाम के इस शख्स को बिहार में सबसे पहला टीका लगना है. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा है कि मैं खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मुझे सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. अंदर से काफी बढ़िया महसूस हो रहा है.
उन्होंने पिछले दस महीने की चुनौतियों पर बात करते हुए कहा कि हमलोग काफी सतर्कता से काम करते रहे. सैनिटाइजेशन का प्रयोग करते थे. अब तक मैं कोरोना से बचा रहा. ऐसे में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद अब और ज्यादा सेफ महसूस कर रहा हूं. लोगों को डरना नहीं चाहिए, क्योंकि डर के आगे जीत है. इसी मंत्र के सहारे अब तक अस्पताल में सफाई करता रहा.
वहीं लखनऊ में हमने हुकुम सिंह नेगी से बात की. हुकुम सिंह नेगी उत्तर प्रदेश के पहले शख्स हैं जिन्हें सबसे पहले कोरोना का टीका लगना है. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मुझे भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. मुझे भी कोरोना हो गया था. इसलिए मुझे टीका लगना चाहिए था. मुझे किसी तरह का कोई डर नहीं है. मैं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के प्रशासनिक भवन में कार्यरत हूं. मुझे फोन आया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने जो लिस्ट तैयार की है उसमें मेरा भी नाम है.
बता दें, भारत में आज दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने जा रही है. अब से कुछ ही देर बाद पीएम मोदी कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ करने वाले हैं. इस टीकाकरण अभियान के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह 10:30 के बाद से देश में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी CoWIN ऐप भी लॉन्च करेंगे.
रोहित कुमार सिंह / कुमार अभिषेक