राहत की खबर: मुंबई NIA ब्रांच के 15 अफसरों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

एनआईए की मुंबई ब्रांच में पंद्रह अधिकारियों का कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया गया था, अब रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें सभी अधिकारी कोरोना वायरस से नेगेटिव पाए गए हैं.

Advertisement
कोरोना संकट के बीच मुंबई से आई राहत की खबर (फोटो: PTI) कोरोना संकट के बीच मुंबई से आई राहत की खबर (फोटो: PTI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

  • मुंबई में कोरोना को लेकर राहत की खबर
  • एनआईए के पंद्रह अधिकारी कोरोना नेगेटिव
कोरोना वायरस महामारी का असर सबसे अधिक महाराष्ट्र में देखने को मिला है. इस बीच मुंबई से बुधवार को एक राहत की खबर सामने आई है. यहां राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ब्रांच में कार्यरत 15 अधिकारियों का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले यहां एक ASI और उसकी बेटी कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसके बाद अन्य सहकर्मियों को क्वारनटीन किया गया था.

जब एएसआई और बेटी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए, तब ब्रांच में काम करने वाले 15 अधिकारियों को क्वारनटीन किया गया था. और इन सभी का कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया गया. राहत की खबर ये है कि सभी का टेस्ट नेगेटिव आया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मुंबई में एनआईए के दफ्तर तक कोरोना वायरस की दस्तक हो जाने की वजह से दिल्ली के हेडक्वार्टर में भी सख्ती बरती जा रही है. यहां 55 साल से अधिक वाले NIA अधिकारियों को घर पर रहने का निर्देश दिया गया है, इसके अलावा जिनको शुगर, हाइपरटेंशन जैसी कोई भी बीमारी है उन्हें भी घर ही रहने को कहा गया है.

दिल्ली और मुंबई में सतर्कता के साथ-साथ देश में मौजूद NIA की हर ब्रांच में सुबह-शाम सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है.

आपको बता दें कि देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना वायरस लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 9318 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि इनमें से 400 की जान जा चुकी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने भी अपने पुलिसकर्मियों के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए हैं. 55 से अधिक उम्र वाले पुलिसवालों को घर रहने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement