जब एएसआई और बेटी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए, तब ब्रांच में काम करने वाले 15 अधिकारियों को क्वारनटीन किया गया था. और इन सभी का कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया गया. राहत की खबर ये है कि सभी का टेस्ट नेगेटिव आया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मुंबई में एनआईए के दफ्तर तक कोरोना वायरस की दस्तक हो जाने की वजह से दिल्ली के हेडक्वार्टर में भी सख्ती बरती जा रही है. यहां 55 साल से अधिक वाले NIA अधिकारियों को घर पर रहने का निर्देश दिया गया है, इसके अलावा जिनको शुगर, हाइपरटेंशन जैसी कोई भी बीमारी है उन्हें भी घर ही रहने को कहा गया है.
दिल्ली और मुंबई में सतर्कता के साथ-साथ देश में मौजूद NIA की हर ब्रांच में सुबह-शाम सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है.
आपको बता दें कि देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना वायरस लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 9318 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि इनमें से 400 की जान जा चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने भी अपने पुलिसकर्मियों के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए हैं. 55 से अधिक उम्र वाले पुलिसवालों को घर रहने के लिए कहा गया है.
जितेंद्र बहादुर सिंह