कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में अभी जारी है. अमेरिका तो इस कदर तबाह हो चुका है कि वहां 65 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं. इसी बीच चीन सहित कई देशों में लॉकडाउन में छूट भी दे दी गई है. लॉकडाउन खुलने के बाद बाजारों में क्या हुआ, आइए जानते हैं...
(Photo: PTI)
दरअसल, चीन का वुहान शहर ही वह जगह है, जहां से कोरोना वायरस की उत्पत्ति
मानी जा रही है. यहां से पूरी दुनिया में यह जानलेवा वायरस फैला है. वुहान
सहित कई शहरों में चीन ने लॉकडाउन में काफी छूट दे दी है. लॉकडाउन खुलने के
बाद बीजिंग और ग्वांगझू जैसे प्रांतों में जमकर भीड़ हो रही है.
(Photo: PTI)
चीन
के ग्वांगझू में जब लॉकडाउन खोला गया तो वहां लोग ऐसे खरीदारी करने उतरे
मानो कोई बंपर छूट मिल रही हो. हालत ये हो गई कि ग्वांगझू में स्थित एक
नामचीन फ्रांसीसी ब्रांड के स्टोर पर लोगों ने करीब तीन लाख डॉलर की
खरीदारी कर डाली. यह चीन के किसी स्टोर की रिकॉर्ड खरीदारी बताई जा रही है.
(Photo: PTI)
ग्वांगझू ही नहीं अन्य शहरों में भी यही स्थिति बनी
हुई है. लोग सार्वजनिक वाहनों से आवाजाही कर रहे हैं. स्कूलों में बच्चे
जा रहे हैं. राजधानी बीजिंग में काफी भीड़ इकट्ठा रहती है. हालांकि वायरस के
आंकड़े चीन में कितने हैं, आरोप है कि चीन इसे लगातार छिपाता रहा है.
(All Photos: PTI)
लॉकडाउन
में दी जा रही छूटों पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि लंबे समय से खरीदारी से
दूर रहे लोग मौका पाते ही बाजारों पर टूट पड़े. वे एक प्रकार से अपनी भड़ास
निकाल रहे हैं. हालांकि ये देखा गया है कि सभी लोग काफी हद तक सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और मास्क लगाए हुए हैं
एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि सरकार की तरफ से लॉकडाउन खोलने का कारण कमाई बढ़ने का जरिया है. क्योंकि कंपनियों की कमाई बढ़ने के साथ टैक्स के जरिए सरकार का राजस्व बढेगा.
उधर जापान और ईरान जैसे देशों में भी लॉकडाउन में छूट देने की तैयारी
की गई है. जापान में आपातकाल के बीच कुछ सार्वजनिक स्थलों को जनता के लिए
खोला जाएगा. ईरान में मस्जिदों को खोलने की तैयारी है.
कोरोना की
मार झेल रहे स्पेन में भी सोमवार से लॉकडाउन में ढील दी जाएगी. हालांकि
यहां कुछ शर्तों के साथ यह ढील दी जाएगी. इसके अनुसार सार्वजिनक स्थानों पर
मास्क पहनना जरुरी होगा. मैड्रिड में कुछ जगहों पर पहले ही ढील दी गई है.
भारत की स्थिति:
इधर
भारत की बात करें तो लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने के साथ ही केंद्र सरकार
ने कई आर्थिक गतिविधियों में छूट का ऐलान किया है. हालांकि कुछ सेवाओं पर
पाबंदी पहले की तरह ही जारी रहेगी.
भारत में 4 मई से लॉकडाउन 3.0 की
शुरुआत हुई है. इस लॉकडाउन की मियाद 17 मई तक की है. सरकार ने देश को
तीन जोन में बांटा है. राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार के साथ-साथ कई
मामलों में छूट देने का ऐलान किया है.
कुल मिलाकर लंबे समय से
लॉकडाउन के साये में रह रहे लोग अब छूट मिलते ही घरों से बाहर निकल रहे
हैं. देखना यह होगा कि इसका प्रभाव कैसे पड़ेगा. कुल मामलों की बात करें तो
भारत में आंकड़ा 42 हजार के पार जा चुका है जबकि 1300 से ज्यादा लोगों की
मौत हो चुकी है.