Advertisement

कोरोना

हर घर की कोरोना स्क्रीनिंग करने वाला पहला जिला बना भीलवाड़ा

प्रमोद कारपेंटर
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • 1/5

देश में भीलवाड़ा एक ऐसा जिला बन गया है जिसके अंदर रहने वाले सभी लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग पूरी हो गई है. इस जटिल काम को पूरा करने के लिए जिले में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने लगातार काम किया.

  • 2/5

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री दावा करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में रहने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग पूरी कर ली गई है. मैं डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देता हूं. इसके अलावा 64 हजार क्वारनटीन बेड की व्यवस्था की गई है और 13500 बेड आइसोलेशन के लिए तैयार हैं.

  • 3/5

भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है. रविवार को 53 साल की एक और महिला कोरोना पॉजिटिव निकली जो कोरोना से संक्रमित अस्पताल में एन्जियोप्लास्टी कराने आई थी.

राजस्थान की आबादी करीब साढ़े सात करोड़ है. इनमें से करीब तीन करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी हैं. यानी राजस्थान की जनसंख्या के 45 फीसद लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई है.

Advertisement
  • 4/5

कोई ऐसा दिन नहीं है जब राजस्थान के भीलवाड़ा में कोई ना कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिल रहा है. भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में 18 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं इसके अलावा इस अस्पताल में इलाज कराने आई तीसरी मरीज भी कोरोना पॉजिटिव निकली है.

  • 5/5

भीलवाड़ा में सैंपल लेने का सघन अभियान चलाया जा रहा है. अभी 258 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है जिनका सैंपल संदिग्ध होने की वजह से और प्रारंभिक लक्षण पाए जाने की वजह से लिया गया है. पूरे जिले में अब तक 1095 लोगों का सैंपल लिया गया है जिसमें से 812 नेगेटिव निकले हैं.

भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पहले ही सारे निजी अस्पतालों और रिजॉर्ट को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है और कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश का सबसे बड़ा आइसोलेशन वार्ड सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सालय में बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement