आने वाला दौर ड्रोन का रहने वाला है, घर-घर ड्रोन की मदद से प्रोडक्ट्स की डिलीवरी होने वाली है. इससे जुड़ी कंपनियां दिन-रात काम कर रही हैं. इसी कड़ी में ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) ने पिछले कुछ सालों में अपना टेक्नोलॉजी विस्तार पर तेजी से काम किया है.
दरअसल, सोमवार को जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. जबकि निवेशकों को अनुमान था कि इसमें तगड़ी तेजी देखने को मिलेगी, क्योंकि चौथी तिमाही में Zen Technologies के दमदार नतीजे रहे हैं. इसके बावजूद बाजार खुलते ही शेयर बिखर गए. अब निवेशकों को समझ में नहीं आ रहा है कि शानदार तिमाही रिजल्ट के बाद भी शेयर में इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई.
5 फीसदी का लगा लोअर सर्किट
सोमवार को जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 फीसदी गिरकर 1033 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि निवेशकों के लिए ये शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 235 फीसदी का रिटर्न दिया है.
चौथी तिमाही में जेन टेक्नोलॉजीज का प्रॉफिट सालाना आधार पर 72.97 फीसदी बढ़कर 34.94 करोड़ रुपये हो गया है. इसकी बिक्री 47.47 फीसदी बढ़कर 141.39 करोड़ रुपये हो गई. जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा करीब 200 फीसदी बढ़कर 127.88 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय 101 फीसदी बढ़कर 439.85 करोड़ रुपये हो गई.
तिमाही नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी ने एक रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है. कंपनी ने कहा कि अगर आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयर धारकों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो इसके 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा.
तगड़ा ऑर्डर बुक
अगर कंपनी के कारोबार की बात करें तो जेन टेक्नोलॉजीज के पास 31 मार्च तक 1400 करोड़ रुपये से अधिक की ऑर्डर बुक है. इस कंपनी को वित्त वर्ष 2025 में यह और बढ़ने की उम्मीद है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
aajtak.in