'महाराजा एक्सप्रेस' से कल वृंदावन पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानिए इस ट्रेन की खासियत

प्रेसीडेंट स्पेशल ट्रेन गुरुवार सुबह करीब 8 बजे नई दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी और करीब 10 बजे वृंदावन रोड स्टेशन पहुंचेगी. राष्ट्रपति मुर्मु यहां श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करेंगी.

Advertisement
 'प्रेसीडेंट स्पेशल ट्रेन' में तमाम हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध. (Photo: maharajas.com) 'प्रेसीडेंट स्पेशल ट्रेन' में तमाम हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध. (Photo: maharajas.com)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 सितंबर 2025 को मथुरा-वृंदावन की विशेष यात्रा पर रहने वाली हैं. इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ने देश की सबसे भव्य और लग्जरी ट्रेन 'महाराजा एक्सप्रेस' को 'प्रेसीडेंट स्पेशल ट्रेन' के रूप में तैयार किया है. यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मथुरा तक चलेगी. 

दरअसल, 'महाराजा एक्सप्रेस' की दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में गिनती होती है. सामान्य तौर पर यह ट्रेन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा सर्दियों में हाई-एंड टूरिस्ट्स के लिए संचालित की जाती है. 

Advertisement

महाराजा ट्रेन क्यों खास?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस विशेष यात्रा के लिए 18 कोचों का विशेष रेक तैयार किया गया है, इनमें 12 कोच महाराजा एक्सप्रेस के होंगे, जिनमें राष्ट्रपति सुइट, डीलक्स सुइट, रेस्टोरेंट, लाउंज और पावर कार शामिल हैं. राष्ट्रपति और उनके स्टाफ के लिए ये लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा, सीनियर रेलवे अधिकारियों के लिए दो स्टैंडर्ड एसी कोच भी इस रेक में जोड़े गए हैं. 

यात्रा को सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए दो लोकोमोटिव (इंजन) लगाए जाएंगे. इनमें से एक मुख्य रूप से संचालन करेगा, जबकि दूसरा किसी तकनीकी समस्या की स्थिति में तुरंत सेवा देने के लिए स्टैंडबाय पर रहेगा.

जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन गुरुवार सुबह करीब 8 बजे नई दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी और करीब 10 बजे वृंदावन रोड स्टेशन पहुंचेगी. राष्ट्रपति मुर्मु यहां श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करेंगी. खासतौर पर राष्ट्रपति मुर्मु श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर मथुरा में भी पूजा करेंगी.

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती 

अधिकारियों के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर मथुरा जंक्शन के निकट है, इसलिए राष्ट्रपति शाम को वापसी यात्रा के लिए वहीं से विशेष ट्रेन में सवार होंगी. इस यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए रेलवे ने व्यापक सुरक्षा और प्रबंधन तैयारियां की हैं.

वरिष्ठ अधिकारियों, स्टेशन मास्टर्स, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF), गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और अन्य संबंधित स्टाफ को निर्धारित ड्यूटी समय पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. 

राष्ट्रपति मुर्मु इससे पहले भी महाराजा ट्रेन से यात्रा कर चुकी हैं. उन्होंने जून 2023 में भुवनेश्वर से अपने गृहनगर रायरंगपुर (ओडिशा) तक इस स्पेशल ट्रेन से सफर किया था. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस बार की यात्रा भी एक ऐतिहासिक अवसर होगी, जब भारत की राष्ट्रपति देश की सबसे आलीशान ट्रेन से धार्मिक नगरी मथुरा-वृंदावन का दर्शन करेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement