टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को इस शेयर एकतरफा रैली रही, शेयर ने ऑल टाइम हाई लगा दिया. जिससे टाटा मोटर्स का मार्केट कैप (Market Cap) बढ़कर 3.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर 936.75 रुपये खुला और कारोबार के दौरान 965 रुपये तक गया. आखिर में शेयर 962.55 रुपये पर बंद हुआ. जो अब तक का सर्वोच्च प्राइस है. टाटा मोटर्स के शेयर ने पिछले एक साल में 128 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. जबकि इस लार्ज कैप कंपनी ने पिछले 5 साल में 434 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वहीं अगर कोविड काल साल 2020 से देखें तो निवेशकों की किस्तम बदलने का काम इस टाटा स्टॉक ने किया है. 3 अप्रैल 2020 को टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत महज 65.20 रुपये थी, जो सोमवार 27 फरवरी 2024 को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर 965 रुपये तक पहुंच गई. यानी इस अवधि में इसमें पैसे लगाने वाली की रकम एक-दो नहीं बल्कि करीब 15 गुना हो गई है. JM Financial ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1000 रुपये सेट किया है.
बिकने की कगार पर पहुंच गई थी कंपनी
सबसे पहले बात करें Tata Motors के बारे में तो बता दें कि रतन टाटा (Ratan Tata) की ये कंपनी कभी इतने संकट में थी, कि इसे बेचने तक का प्लान बना लिया गया था. इसे बेचने के लिए उस समय की दिग्गज ऑटो कंपनी Ford Motors से डील लगभग फाइनल हो चुकी थी. लेकिन ऐन मौके पर कुछ ऐसा हो गया कि ये सौदा टूट गया. Ratan Tata ने 90 के दशक में लगातार बढ़ते घाटे के चलते पैसेंजर कार डिवीजन को बेचने का फैसला किया था और इसके लिए Ford Motors से बात की. लेकिन मीटिंग के दौरान फोर्ड चेयरमैन Bill Ford ने उनसे ऐसी बात कही जिसे वो तब तक नहीं भूले जब तक फोर्ड के बड़े ब्रांड्स को अपना ना बना लिया.
डील टूटी और शुरू हुआ सफलता का सफर
दरअसल, अमेरिका में मीटिंग के दौरान बिल फोर्ड ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था कि अगर आपको कुछ जानकारी नहीं है, तो फिर आपने पैसेंजर कार डिवीजन की आखिर शुरुआत ही क्यों की? अगर हम आपके इस बिजनेस को खरीदते हैं, तो ये आपके ऊपर एक एहसान होगा. इसके बाद टाटा ने टाटा मोटर्स को बेचने का प्लान ड्रॉप कर दिया और 9 साल में इसे इतनी बुलंदियों पर पहुंचा दिया कि दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुकी Ford Motors के Jaguar और Land Rover ब्रांड को खरीदने की पेशकश कर डाली. इसे लेकर रतन टाटा-बिल फोर्ड फिर आमने-सामने आए, लेकिन Ford के चेयरमैन के सुर बदले हुए थे. उन्होंने इस पेशकश के लिए रतन टाटा को थैंक्यू बोला और कहा, आप जैगुआर-लैंड रोवर (JLR) को खरीदकर हमारे ऊपर एक बहुत बड़ा उपकार कर रहे हैं.
लगातार बढ़ रहा कंपनी का मुनाफा
कंपनी ने हाल ही में अपने दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए नतीजे घोषित किए थे, जो बेहद ही शानदार थे. टाटा फर्म का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 137 फीसदी बढ़कर 7,025 करोड़ रुपये रहा था. इससे पिछले साल की समान अवधि में ये 2,958 करोड़ रुपये था. अगर रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी के मुताबिक, Tata Motors Revenue तीसरी तिमाही में 25 फीसदी के इजापे के साथ 1,10,577 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 88,488 करोड़ रुपये था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in