टीम इंडिया (Team India) के नए सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) के बल्ले से रन बरस और क्या जमकर बरस रहे हैं. टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचा रखा है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 बॉल में 112 रनों की पारी खेली. सूर्या की इस पारी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.
दरअसल, जैसे-जैसे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन निकल रहे हैं, ठीक उसी तरह इनकी कमाई (Earning) बढ़ भी रही है और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों बड़ी-बड़ी कंपनियां सूर्यकुमार को अपना ब्रॉन्ड एंबेस्डर बना सकती हैं. सूर्या अपने खेल से मैदान पर तो महफिल लूट ही रहे हैं. मैदान के बाहर भी उनकी ब्रॉन्ड वैल्यू (Brand Value) बढ़ रही है.
नवंबर में बढ़ी थी ब्रॉन्ड वैल्यू
पिछले साल नवंबर के महीने में सूर्यकुमार यादव की ब्रॉन्ड वैल्यू (Suryakumar Yadav Brand Value) में 200 फीसदी का इजाफा हुआ था. सूर्यकुमार को 6 से 7 ब्रॉन्ड्स अपना नया ब्रॉन्ड एंबेसडर घोषित करने की तैयारी में जुटे हैं. इसमें बेवरेज, मोबाइल एक्सेसरीज, मीडिया और स्पोर्ट्स शामिल हैं.
सूर्या आईपीएल से पहले हर दिन के लिए करीब 20 लाख रुपये चार्ज करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 2022 में उन्होंने अपने एंडोर्समेंट फीस बढ़ाकर 65 से 70 लाख रुपये कर दी थी. नए साल में श्रीलंका के खिलाफ आई उनकी पारी ने उनके ब्रॉन्ड वैल्यू में और इजाफा किया है.
ऐसा हुआ तो खुल जाएगा खजाना
सूर्यकुमार यादव ने (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल से करियर की शुरुआत की थी. तब उन्हें केवल 10 लाख रुपये मिलता था. जो 2022 में बढ़कर 8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. सूर्या आईपीएल के अगले सीजन में भी मुंबई इंडियंस से ही खेलेंगे. लेकिन उनके फैंस लगातार इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि अगर सूर्या आईपीएल के ऑक्शन में आते, तो उनपर पैसों की बरसात हो सकती थी.
फैंस का मानना है कि सूर्या को ऑक्शन में 15 से 16 करोड़ रुपये मिलते. लेकिन कुल मिलाकर ये तो तय है कि सूर्यकुमार के लिए अब खजाना खुल गया है. अगर वो 2024 के आईपीएल सीजन के लिए ऑक्शन में आ जाते हैं, तो टीमें उनपर मोटा पैसा खर्च कर सकती हैं.
कितनी है कुल संपत्ति
साल 2013 तक आईपीएल से सूर्यकुमार की आमदनी केवल 10 लाख रुपये थी. जो कि महीने के हिसाब करीब 80 हजार रुपये होता है. लेकिन अगर मौजूदा समय में कमाई का लेखा-जोखा निकाला जाए तो सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति (Suryakumar Yadav net worth) 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपये के आसपास है.
सूर्यकुमार फ्री हिट एंड ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जो लोकप्रिय भारतीय फंतासी स्पोर्ट्स ऐप हैं. वह मैक्सिमा घड़ियों, सरीन स्पोर्ट्स, नीमन के के जूते जैसे ब्रान्डों प्रमोशन भी करते हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है.
कारों का शानदार कलेक्शन
सूर्यकुमार यादव के पास हाईस्पीड कारों का शानदार कलेक्शन (Surya Kumar Car Collection) हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने कार कलेक्शन में Mercedes-Benz GLE Coupe को शामिल किया है. इसकी कीमत करीब 2.15 करोड़ रुपये है. उनके कार कलेक्शन में 15 लाख रुपये की कीमत वाली निसान जोंगा (Nissan Jonga), 90 लाख रुपये कीमत की रेंज रोवर वेलर, मिनी कूपर एस ( MINI Cooper S) और 60 लाख रुपये कीमत की ऑडी ए6 (Audi A6) जैसी कारें हैं. फिलहाल सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं.
aajtak.in