जम्‍मू-कश्‍मीर में होटल के किराए में बंपर छूट, लेकिन हवाई यात्रा 46% हुई महंगी

श्रीनगर में होटल किराए (Hotel Room Rent in Srinagar) में 22% की गिरावट आई है. लेकिन हवाई किराए के दाम में बड़ी उछाल आई है. हवाई किराया 46 फीसदी तक महंगा हो गया है.

Advertisement
श्रीनगर होटल किराए में बंपर छूट श्रीनगर होटल किराए में बंपर छूट

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्‍तान में तनाव बढ़ा हुआ है. पाकिस्‍तान को डर सता रहा है कि भारत उसके खिलाफ बड़ा एक्‍शन ले सकता है. इस बीच, जम्‍मू-कश्‍मीर जाने वाले यात्रियों की संख्‍या में बड़ी गिरावट आई है, जिस कारण होटल के किराए में अच्‍छी-खासी कमी आई है. लेकिन हवाई किराया काफी महंगा हो चुका है. 

Advertisement

साइएटिव सॉल्यूशंस की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर में होटल किराए (Hotel Room Rent in Srinagar) में 22% की गिरावट आई है. लेकिन हवाई किराए के दाम में बड़ी उछाल आई है. हवाई किराया 46 फीसदी तक महंगा हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी हमले के बाद कश्‍मीर को छोड़कर स्‍थानीय पर्यटन में ज्‍यादा बढ़ोतरी हुई है. साइएटिव सॉल्यूशंस ने श्रीनगर में होटलों और हवाई यात्रा के प्राइस को एनलाइज करते हुए यह रिपोर्ट जारी की है. 

इतने सस्‍ते हो गए होटल कमरे के किराए 
रिपोर्ट में दिए गए डाटा के मुताबिक, हमले के बाद के सप्ताह में श्रीनगर में कमरे के किराए में औसतन 22% की गिरावट आई और कुछ होटलों ने बुकिंग को आकर्षित करने के लिए कीमतों में 46% तक की कटौती की. यानी अगर कोई होटल का किराया 20 हजार रुपये है तो 10,800 रुपये से 15,600 रुपये तक होटल के कमरे की बुकिंग हो सकती है. 

Advertisement

हवाई उड़ान के किराए में इजाफा
श्रीनगर से उड़ान भरने वाली उड़ानों के किराए में 46% की वृद्धि हुई है, जबकि कुछ मार्गों पर तो ये और भी ज्‍यादा है. श्रीनगर-कोलकाता मार्ग (Srinagar to Kolkata Airfare) पर 213% की वृद्धि देखी गई, जो ₹7,666 से बढ़कर ₹24,000 हो गई. इस बीच, श्रीनगर आने वाले किराए में 53% तक की गिरावट आई है, जो पर्यटकों के आगमन में गिरावट को दर्शाता है. यानी कश्‍मीर जाने पर किराया कम हुआ है, लेकिन अगर आप वहां से आते हैं तो किराए में बंपर उछाल हुआ है. 

'संकट के समय बिजनेस से मुनाफा नहीं कमाना चाहिए' 
साइएटिव सॉल्यूशंस की सह-संस्थापक और सीईओ विजेता सोनी ने कहा, 'डायनेमिक प्राइसिंग एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है, लेकिन संकट के समय में मानवीय तत्व को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.' उन्‍होंने कहा कि हमारा विश्लेषण दिखाता है कि नैतिक सुरक्षा उपायों के बिना मूल्य निर्धारण एल्गोरिदम किस तरह से कमजोरियों को बढ़ा सकते हैं. व्‍यवसाय पर मानवीय चीजों को छोड़कर मुनाफा हावी नहीं होने देना चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement