गोल्ड से तेज सिल्वर की रफ्तार, हफ्तेभर में सोने के मुकाबले 13 गुना बढ़ा चांदी का भाव

बीते सप्ताह 18 अगस्त, शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 58,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर क्लोज हुआ था. वहीं, चांदी 73,695  रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिकी थी. सोने की कीमतें पिछले कुछ हफ्ते से दबाव में नजर आ रही थीं.

Advertisement
गोल्ड से तेज सिल्वर की कीमतें की रफ्तार. गोल्ड से तेज सिल्वर की कीमतें की रफ्तार.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

लगातार कीमतों में आ रही गिरावट के बाद इस हफ्ते सोने की कीमतों (Gold Price) में हल्की तेजी देखने को मिली. लेकिन इस दौरान चांदी का भाव (Silver Rate) सोने के रेट से भी तेज उछला है. IBJA रेट्स के अनुसार, इस हफ्ते गोल्ड 249 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ. वहीं, चांदी के भाव 3,248 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछले हैं. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 58,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर क्लोज हुआ. वहीं, चांदी 73,695 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई.

Advertisement

गोल्ड के मुकाबले सिल्वर की तेज छलांग

बीते सप्ताह 18 अगस्त, शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 58,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर क्लोज हुआ था. वहीं, चांदी 73,695  रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिकी थी. यानी चांदी पांच कारोबारी दिन में 3,248 रुपये महंगी हुई है. पिछले एक हफ्ते में सोने की तुलना में चांदी का भाव 13 गुना अधिक रफ्तार से ऊपर चढ़ा है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतें टूटी हैं. 

क्यों और बढ़ सकती हैं चांदी की कीमतें?

आंकड़ों के अनुसार, मार्केट के जानकार कहते हैं कि सोने की तुलना में चांदी में मजबूत उछाल की उम्मीद है. अगर रेश्यो पर नजर डालें, तो फिलहाल चांदी का रेश्यो 79.31 के आसपास मंडरा रहा है, जो दर्शाता है कि सोना लगभग 1914.60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी लगभग 24.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.  

Advertisement

अनुपात में इस बदलाव से पता चलता है कि चांदी का प्रदर्शन सोने से आगे निकल गया है. यह अनुपात 78 के महत्वपूर्ण सपोर्ट प्वाइंट के करीब है. जानकारों का कहना है कि अगर ये सपोर्ट ब्रेक होता है, तो सोलर पैनल, 5G टेक्नोलॉजी में व्हाइट मेटल की बढ़ती इंडस्ट्रियल मांग की वजह से चांदी की कीमतों में तेजी नजर आ सकती है.

रॉबर्ट टी. कियोसाकी ने दी थी ये सलाह

हाल ही में 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) ने सिल्वर इन्वेस्टमेंट को इस समय का सबसे बड़ा निवेश सौदा बताया था. कियोसाकी ने अपने Tweet में लिखा था कि ग्रीनीज सोलर ईवी की डिमांड में चांदी अब भी अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर से 50 फीसदी नीचे बनी हुई है.

अपने ट्वीट में उन्होंने चांदी के लिए एक आउटलुक भी शेयर किया था. स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ और रियल एस्टेट सब क्रैश. ऐसे समय में सिल्वर की ओर बढ़ें. चांदी 3 से 5 साल के लिए 20 डॉलर पर बनी रहेगी और आने वाले समय में यह 100 डॉलर से 500 डॉलर तक चढ़ेगी. 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक ने कहा कि हर कोई इसे खरीद सकता है, गरीब भी चांदी को खरीद सकता है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement